Home मनोरंजन क्या Armaan Malik ने Bigg Boss 19 को कहा ‘बोर्डिंग स्कूल’, Amaal...

क्या Armaan Malik ने Bigg Boss 19 को कहा ‘बोर्डिंग स्कूल’, Amaal Mallik की जल्दी वापसी पर किया खुलासा

Armaan Malik: अरमान मलिक अपने भाई अमाल मलिक को लेकर स्पेशल पोस्ट करते हुए दिखे और इस दौरान शो को बोर्डिंग स्कूल तक कह गए। आइए जानते हैं आखिर क्या बोले सिंगर जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं।

Armaan Malik
Photo Credit- Google Armaan Malik

Armaan Malik: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की एंट्री से न सिर्फ फैंस बल्कि शो के होस्ट सलमान खान भी काफी शॉक्ड नजर आए। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद Bigg Boss 19 प्रीमियर के दौरान किया। वहीं इस सबके बीच अब अरमान मलिक अपने भाई को लेकर एक के बाद एक पोस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार उन्होंने Amaal Mallik के बिग बॉस 19 करने को लेकर बोर्डिंग स्कूल कहा जो चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या बोल गए सिंगर जिसकी वजह से यूजर्स के बीच वह सुर्खियों में आ गए हैं। अमाल मलिक को लेकर Armaan Malik लगातार पोस्ट करते हुए दिख रहे हैं।

Bigg Boss 19 से Amaal Mallik की वापसी के बाद क्या है अरमान मलिक का प्लान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने पूछा कि जब अमाल मलिक बिग बॉस कर रहे हैं तो आपका क्या रिएक्शन है। इस पर Armaan Malik कहते है, “जाहिर तौर पर इसके लिए कभी नहीं था लेकिन अब अमाल भाई साहब को कौन समझाए वैसे भी बोर्डिंग स्कूल समझ के कुछ मस्ती करके आ जाए वापस बहुत गाना पेंडिंग है।”

अमाल मलिक के बिग बॉस 19 सफर को लेकर Armaan Malik हैं एक्साइटेड

जब फैन ने सिंगर से पूछा कि क्या आप Bigg Boss 19 देख रहे हैं तो इस पर अरमान मलिक कहते हैं अमाल की मस्ती को देखने के लिए। वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा कि वह Amaal Mallik के खर्राटे को झेलने के लिए उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट को बेस्ट ऑफ लक कहा। वहीं अपने भाई अमाल मलिक को जीत की शुभकामनाएं देते हुए Armaan Malik ने कहा जीत के आना शेर।

जहां एक तरफ अमाल मलिक बिग बॉस 19 के घर में एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए पहुंच चुके हैं तो दूसरी तरफ अरमान मलिक उन्हें जमकर अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं। वहीं इस सबके बीच यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर अमाल का सफर Bigg Boss 19 के घर में कैसा होता है क्योंकि प्रीमियर के दौरान उन्होंने अपने खर्राटे लेने से लेकर डिप्रेशन तक पर बात करते थे।

Exit mobile version