Aryan Khan: आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज को लेकर चर्चा में है। वहीं इस सबके बीच वेब सीरीज का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ जारी होने वाला है और इसकी झलक दिखाई गई है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि Shah Rukh Khan ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रीव्यू के दौरान इस गाने पर सहर बंबा के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए थे। अब ऐसे में गाने की झलक दिखा दी गई है और Aryan Khan द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग से आर्यन खान हवा बदलने की तैयारी में
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सॉन्ग बदली सी हवा है की बात करें तो इसकी झलक दिखाते हुए Aryan Khan ने इंतजार कर रहे फैंसी बेताबी बढ़ा दी है क्योंकि प्रीव्यू के बाद से ही इसकी धुन काफी चर्चा में रही थी। ऐसे में अरिजीत सिंह की आवाज में जहां तक बात करें बदली सी हवा है सॉन्ग की तो इसमें राघव जुयाल, लक्ष्य और सहर बंबा की झलक दिखाई दी है जो समंदर किनारे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह झलक मात्र देखने के बाद इतना साफ है कि आर्यन खान एक नई पार्टी सॉन्ग से धमाका करने वाले हैं।
बदली सी हवा को लेकर क्रेजी हुए Aryan Khan के फैंस
बदली सी हवा है सॉन्ग की झलक दिखाते हुए टी-सीरीज ने लिखा, “कल से बदलने वाली है हवा।” बदली सी हवा है कल जारी किया जाएगा और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। शाहरुख खान के ठुमके के बाद इस गाने को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी और ऐसे में जब इसकी झलक शेयर की गई तो एक यूजर ने कहा सॉन्ग में दम है तो एक ने लिखा Shah Rukh Khan का डांस मूव्स याद आ गया एक यूजर ने कहा इंतजार नहीं कर सकता आर्यन खान तो एक ने कहा, “बदली सी हवा है।”
Aryan Khan डायरेक्टर लेखक के तौर पर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डेब्यू कर रहे हैं और ऐसे में हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।