Home मनोरंजन Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम करने के लिए...

Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम करने के लिए बेताब था यह शख्स, रिलीज से पहले करण जौहर सहित पूरी इंडस्ट्री पर चढ़ा रंग

Aryan Khan: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए इंतजार में है लोग लेकिन इस सब के बीच करण जौहर से लेकर फराह खान तक ने आर्यन खान का इंडस्ट्री में स्वागत किया है। आइए जानते हैं कैसे और क्यों है यह खास।

Aryan Khan
Photo Credit- Google Aryan Khan

Aryan Khan: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है जिसमें पूरी बॉलीवुड की झलक दिखाई देगी। करण जौहर से लेकर आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान ही नहीं आलिया भट्ट, विक्की कौशल, रणवीर सिंह तक नजर आने वाले हैं। हालांकि इस सब के बीच रिलीज से पहले स्क्रीनिंग में पूरी इंडस्ट्री का जमावड़ा देखने को मिला। दूसरी तरफ करण जौहर से लेकर फराह खान आर्यन खान की डेब्यू से पहले उनका इंडस्ट्री में वेलकम किया है। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड का एक महान शख्स इस बात का इंतजार कर रहा था कि उनसे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम करने के लिए पूछा जाए।

Aryan Khan का किया करण जौहर ने स्वागत

हम बात कर रहे हैं करण जौहर की जिन्होंने आर्यन खान की डेब्यू को लेकर उनका वेलकम किया लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। फिल्म मेकर की झलक भी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिखाई देती है। उन्होंने आर्यन खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ” चमकते रहो बेटा। आज रात तुम्हारी बड़ी रात है। जब तुम्हारा परिवार, दोस्त और बिरादरी फिल्मों में बाहें फैलाकर तुम्हारा स्वागत करेंगे (तुम्हारे पिता ने इसे एक राष्ट्रीय इशारा बना दिया) तुमने एक ऐसा रास्ता चुना जिसके बारे में कई लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि तुम ऐसा कर पाओगे।”

करण जौहर ने आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए जाहिर की बेकरारी

आर्यन खान को लेकर करण ने लिखा, “कैमरे के पीछे रहने का चुनौतीपूर्ण काम एक कहानीकार और उसके क्रियान्वयन का कप्तान होने का। तुम्हें 2 साल से भी ज्यादा समय से अथक और लगन से काम करते देखा है और तुमने कभी भी अपने दिए गए अवसर को हल्के में नहीं लिया। अपनी कहानी कहने का तुम्हारा एक अलग अंदाज है और मैं द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में तुम्हारी आवाज को हर किसी को देखने और सुनने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। (मुझे शो में हिस्सा देने के लिए भी शुक्रिया, मैं मन ही मन तुम्हारे पूछने का इंतजार कर रहा था) सीरीज तो बन गई बेटा, पिक्चर अभी बाकी है।”

फराह खान ने आर्यन खान पर लुटाया प्यार

फराह खान ने आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर लिखा, मेरे बेटे! सबसे दयालु, सबसे प्यारे, प्रतिभाशाली और सबसे मेहनती निर्देशक जिनके लिए मुझे कोरियोग्राफ करने का सौभाग्य मिला है.. आर्यन फिल्म देवता आपको बॉलीवुड के लिए प्यार और सफलता प्रदान करें। लव यू।”

फिलहाल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इंतजार में हैं।

Exit mobile version