Home मनोरंजन ‘चीजें हाथ से बाहर…’ डेटिंग अटकलों के बीच Ashish Chanchlani को Elli...

‘चीजें हाथ से बाहर…’ डेटिंग अटकलों के बीच Ashish Chanchlani को Elli AvrRam ने कहा ‘भाई’ तो उड़ा मजाक, क्या है यूट्यूबर के क्रिप्टिक पोस्ट के मायने

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी का पोस्ट चर्चा में है तो दूसरी तरफ एली अवराम को स्पॉट किया गया। इस दौरान वह कुछ ऐसा बोल जाती है जिसके बाद लोग मजे ले रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर डिटेल्स है और क्यों सुर्खियों में आए आशीष चंचलानी।

Photo Credit- Google Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी और एली अवराम के रिश्ते की सच्चाई क्या है यह तो वही जाने। यह महज प्रैंक है या फिर वे प्यार में है इसकी पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की नजरे इस रूमर्ड कपल पर है। जहां रुमर्ड के बीच Ashish Chanchlani के कृप्टिक पोस्ट तो Elli AvrRam के पब्लिक अपीरियंस का वीडियो चर्चा में है। इसे लेकर यूजर्स के साथ-साथ पैप्स भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर और अफवाहों के बीच क्यों चर्चा में एली अवराम और आशीष चंचलानी जिन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर चीज हाथों से निकलने के बारे में बात करते दिखे हैं।

Ashish Chanchlani के पोस्ट के क्या है मायने

दरअसल आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डॉक्टर स्ट्रेंज की एक तस्वीर शेयर कर लिखते हैं कि चीजें हाथ से निकल गई है। इस कृप्टिक पोस्ट के मायने क्या है इसकी जानकारी तो नहीं सामने आई है लेकिन सोशल मीडिया पर एली अवराम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्हें पब्लिकली स्पॉट किया गया।

Elli AvrRam ने आशीष चंचलानी को लेकर कहीं ये बात

विरल भयानी इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में एली अवराम ब्लैक क्रॉप टॉप डेनिम के साथ ब्लैक कॉटन ब्लेजर को कैरी करती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने जब पैप्स ने उन्हें कंग्रॅजुलेशन बोला तो वह शर्माती भी नजर आती है और पूछती है कि कंग्रॅजुलेशन किसलिए। जिसके बाद पैप्स उन्हें फाइनली को लेकर बधाई देते हैं। इस दौरान एक्टर के रिएक्शंस काफी हटके हैं। पैपराजी ने पूछा कि आशीष भाई कैसे हैं इस पर वह कहती है कि आशीष भाई भी ठीक है। ऐसे में पैपराजी भी उनसे मजे लेते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि आशीष भाई आपसे नहीं है वह हमारे भाई है।

फिलहाल Elli AvrRam और Ashish Chanchlani का रिश्ता फैंस के बीच चर्चा में है लेकिन इसकी सच्चाई क्या है इस पर लोगों की नजर बनी हुई है। आशीष ने बीते दिन एली के साथ फोटो शेयर कर लिखा था फाइनली। जहां कुछ लोग इसे सिर्फ प्रैंक या म्यूजिक वीडियो के लिए पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

Exit mobile version