Home मनोरंजन ‘पहले विराट कोहली का टेस्ट…’ Avneet Kaur को Tom Cruise संग देख...

‘पहले विराट कोहली का टेस्ट…’ Avneet Kaur को Tom Cruise संग देख हेटर्स ने उड़ाई फिर धज्जियां, करने लगे इस तरह कमेंट्स

Avneet Kaur: अवनीत कौर ने टॉम क्रूज के साथ तस्वीर शेयर की तो कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं आया और लोग इस पर बातें बनाने में एक बार फिर पीछे नहीं है। विराट कोहली को लेकर मजे ले रहे हैं।

0
Photo Credit- Google Avneet Kaur

Avneet Kaur: कुछ समय से जब बात अवनीत कौर की होती है तो साथ में विराट कोहली का नाम जरूर आता है। ऐसे में एक बार फिर टॉम क्रूज के साथ अवनीत ने झलकियां शेयर की लेकिन इस बात पर Virat Kohli के फैंस उनके मजे लेने में पीछे नहीं है। मिशन इंपॉसिबल को प्रमोट कर रही एक्ट्रेस की फोटो को देखने के बाद यूजर्स जबरदस्त मजे ले रहे हैं और कमेंट में अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या कह रहे हैं यूजर्स जो है चर्चा में और निश्चित तौर पर Avneet Kaur के लिए तस्वीर शेयर करना भारी पड़ गया है।

अवनीत कौर की फोटो में दिखा Tom Cruise संग जबरदस्त बॉन्ड

Avneet Kaur ने टॉम क्रूज़ के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से पूरे इंडिया को, Tom Cruise को एक बार फिर से मिशन इंपॉसिबल में देखना बेहतरीन है।” फोटो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक कलर मे टॉम क्रूज और अवनीत एक दूसरे को ट्विन कर रहे हैं और यह फोटो उनके बीच की बॉन्डिंग को दिखाने के लिए काफी है। अवनीत कौर की खूबसूरती और क्यूटनेस देखकर फैंस निश्चित तौर पर तारीफ करने पर मजबूर हो गए और हॉलीवुड किंग के साथ उन्हें देखकर चाहने वाले सातवें आसमान पर हैं।

Virat Kohli को लेकर Avneet Kaur के मजे लेने लगे लोग

हालांकि इस सबके बीच अवनीत कौर को टॉम क्रूज के साथ देखने के बाद कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा, “विराट कोहली निश्चित तौर पर जल रहा होगा।” एक ने लिखा, “पहले Virat Kohli के टेस्ट मैच करियर खा गई अब Tom Cruise का करियर खा जाएगी यह पनौती।” एक ने लिखा टॉम क्रूज के इतने बुरे दिन आ गए। बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी टिप्पणी दे रहे हैं लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर Avneet Kaur की यह फोटो चर्चा में है।

दरअसल विराट कोहली के साथ कंट्रोवर्सी की शुरुआत तब हुई जब अवनीत कौर की एक तस्वीर पर भारतीय क्रिकेटर को लाइक किया। हालांकि इस लाइक ने सनसनी मचा दी और एक्ट्रेस तब से निशाने पर है।

Exit mobile version