Baaghi 4 vs The Bengal Files Box Office Collection Day 1: 5 सितंबर का दिन मूवी लवर्स के लिए बहुत खास रहा है। जहां एक तरफ Vivek Agnihotri की ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज हुई वहीं, Tiger Shroff और Sanjay Dutt की मस्टी स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ को भी रिलीज किया गया है। इन दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर काफी कड़ी टक्कर हुई है। जिसमें बागी 4 ने बाजी मानते हुए विवेक अग्निहोत्री की बंगाल हिंसा पर आधारित दं बंगाल फाइल्स को औंधे मुंह गिरा दिया है। ऑपनिंग डे पर टाइगर की दहाड़ के आगे विवेक अग्निहोत्री को शिकस्त मिली है।
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 एक सस्पेंस थिलर लव स्टोरी मूवी है। जिसमें Harnaaz Kaur Sandhu और Sonam Bajwa भी हैं।

इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग को लोग एनिमल के रणबीर कपूर से जोड़कर देख रहे हैं। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ए हर्षा के निर्देशन में बनी Baaghi 4 Movie Review काफी अच्छे थे। लेकिन पहले दिन फिल्म उतनी कमाई नहीं कर सकी जितनी उम्मीद की जा रही थी।
Vivek Agnihotri की The Bengal Files Box Office Collection Day 1 पर भारी पड़ी Tiger Shroff की बागी 4
विवेक अग्निहोत्री के द्वारा बनाई गई ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। लगभग 35 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपए कमाए हैं।ये फिल्म 1940 में बंगाल में हुई हिंसा पर आधारित है।
फैंस को उम्मीद थी कि, ये मूवी The Kashmir Files जैसा काम करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस मूवी को सीधी टक्कर Tiger Shroff की Baaghi 4 से मिल रही है। फैंस को लग रहा है कि, विवेक अग्निहोत्री को बागी 4 के साथ इस मूवी को रिलीज नहीं करना चाहिए था। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बागी 4 का जादू चल रहा है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
Baaghi 4 और The Bengal Files पर भारी पड़ी The Conjuring: Last Rites
बीते दिन Baaghi 4 और The Bengal Files ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Conjuring: Last Rites को भी रिलीज किया गया है। ये मूवी लगभग 484 करोड़ की लागत से बनी। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 573 करोड़ रुपए कमाए हैं। 5 सितंबर को रिलीज सभी बॉलीवुड फिल्म पर ये भारी पड़ी है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि, भारत में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इस हॉलीवुड फिल्म ने भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है।