Home मनोरंजन BAFTA Awards 2025: क्या कान्स के बाद पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी...

BAFTA Awards 2025: क्या कान्स के बाद पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ यहां भी विदेशी फिल्मों पर पड़ी भारी? लिस्ट में देखिए किसका रहा दबदबा

BAFTA Awards 2025: बाफ्टा 2025 में आखिर किन फिल्मों और सितारों का दिखा दबदबा, आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन है नाम शामिल। क्या पायल कपाड़िया की ऑल वी एज स लाइट कान्स के बाद बाफ्टा 2025 में भी जलवा दिखाने में कामयाब हो सकी।

BAFTA Awards 2025
Photo Credit- Google BAFTA Awards 2025

BAFTA Awards 2025: ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार को लेकर बीते लंबे समय से लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज था। निश्चित तौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए यह अवार्ड काफी मायने रखती है जहां दुनिया भर के फिल्मों में कौन बाजी मारती है इस पर लोगों की नजरे रहती है। हालांकि बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 में इस साल पायल कपाड़िया की फिल्म ‘All We Imagine As Light’ को भी जगह मिली थी लेकिन BAFTA Awards 2025 में यह अपना दमखम दिखाने में कामयाब नहीं हो सकी। आइए जानते हैं बाफ्टा 2025 में किन फिल्मों और सितारों का दबदबा देखने को मिला है।

इन फिल्मों का दिखा BAFTA Awards 2025 में दबदबा और कौन दे रही कांटे की टक्कर

अगर बात करें बाफ्टा अवार्ड्स 2025 की तो कॉन्क्लेव फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है। इसके अलावा कॉन्क्लेव ने तीन और अवार्ड को अपने नाम किया। दूसरी तरफ ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने भी 4 अवार्ड को अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रही है। निश्चित तौर पर ब्रिटिश अकादमी पुरस्कार BAFTA Awards 2025 जो लंदन के रॉयल फेस्टिवल हाल में आयोजित किया गया वह कॉन्क्लेव और ‘द ब्रूटलिस्ट’ हिट में रही है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर किन सितारों और फिल्मों ने अपना जलवा बाफ्टा 2025 में दिखाया है।

BAFTA Awards 2025 में किसने मारी किस कैटेगरी में बाजी

कैटेगरीविनर
बेस्ट फिल्मकॉन्क्लेव
ब्रिटिश फिल्मकॉन्क्लेव
बेस्ट डायरेक्टरब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्टर एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेसमिकी मैडिसन (एनोरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
बेस्ट राइजिंग स्टार डेविड जोंसन
बेस्ट आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू नीकैप निर्देशक रिच पेपिएट
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीन प्ले पीटर स्ट्रॉघन (कॉन्क्लेव)
बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म एमिलिया पेरेज
बेस्ट म्यूजिकल स्कोर डैनियल ब्लमबर्ग (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी लोल क्रॉली (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन विकेड
बेस्ट एडिटिंग कॉन्क्लेव
बेस्ट प्रोडक्शनविकेड
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन विकेड
बेस्ट साउंड ड्यून: पार्ट 2
बेस्ट कास्टिंग एनोरा
बेस्ट मेकअप और हेयर द सब्सटेंस
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी

BAFTA Awards 2025 में बेस्ट विदेशी फिल्म में नॉमिनेटेड पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट को हार का सामना करना पड़ा। फ्रेंच ​भाषी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने बाजी मार ली। बता दें कि कॉन्क्लेव और ‘द ब्रूटलिस्ट’ में कांटें की टक्कर रही।

Exit mobile version