Home मनोरंजन Baseer Ali नेहल चुडासमा या फरहाना भट्ट नहीं बल्कि इस बिग बॉस...

Baseer Ali नेहल चुडासमा या फरहाना भट्ट नहीं बल्कि इस बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट को बनाना चाहते हैं दुल्हनिया, नाम जान चौंक गए एल्विश यादव

Baseer Ali: बिग बॉस 19 में नेहल चुडासमा के साथ बसीर अली की जोड़ी बनाई गई थी तो कुछ लोगों ने फरहाना के साथ भी जोड़ दिया था। इस सबके बीच आखिर किस कंटेस्टेंट को बसीर अली दुल्हनिया बनाना चाहते हैं। आइए जानते हैं एल्विश यादव के सामने क्या कहा।

Baseer Ali
Photo Credit- Google Baseer Ali

Baseer Ali: बसीर अली बीते दिन एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आए और इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। नेहल चुडासमा के साथ अपने रिश्ते तो वहीं दूसरी तरफ फरहाना भट्ट के लिए अट्रैक्शन का जिक्र करते हुए दिखे। इस सब के बीच एक सवाल का जवाब देते हुए बसीर अली ने अपनी दुल्हनिया का भी खुलासा कर दिया। आइए जानते हैं आखिर बिग बॉस 19 में नेहल चुडासमा के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहने वाले बसीर अली को किस कंटेस्टेंट को अपनी दुल्हनिया के तौर पर बताया जिसने एल्विश यादव को भी चौंका दिया।

फरहाना भट्ट को लेकर क्या बोले Baseer Ali

जीशान कादरी के साथ बसीर अली एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आए जहां वह मस्ती मजाक करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने खुद बताया कि फरहाना भट्ट के साथ उनका कुछ अट्रैक्शन है। उन्होंने यह भी कहा कि शायद हम दोनों में है। उसका नहीं पता लेकिन मेरी तरफ से है। इस दौरान बसीर नेहल चुडासमा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात करते हुए दिखे लेकिन बचते दिखे।

तान्या मित्तल को लेकर क्या बोल गए बसीर

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली से एल्विश यादव पूछते हैं कि अगर कोई सच हो जाए तो वह क्या रुमर चुनोगे। पहला नेहल के साथ लव एंगल टीआरपी के लिए था या फिर बसीर के साथ तान्या मित्तल शादी कर रही हैं। ऐसे में बिना सोचे बसीर कहते हैं बसीर और तान्या मित्तल शादी कर रहे हैं कल कर रहे हैं यह लगा दो। यह सुनते ही एल्विश यादव भी ठहाके लगाने लगते हैं।

बसीर और तान्या को लेकर फैंस भी हुए क्रेजी

बसीर अली के इस वीडियो को देखकर तान्या मित्तल के फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं तो वही बसीर को सुपरस्टार बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि बसीर और तान्या मित्तल हमें पसंद है तो इस जोड़ी के लिए लोग सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव के पॉडकास्ट में जीशान संग बसीर ने धमाल मचा दिया और इस दौरान सवालों का धाकड़ जवाब देते हुए नजर आए।

Exit mobile version