Home मनोरंजन Chhaava रिलीज से पहले Vicky Kaushal संग डाइट छोड़ Rashmika Mandanna ने...

Chhaava रिलीज से पहले Vicky Kaushal संग डाइट छोड़ Rashmika Mandanna ने देसी अंदाज में खाया खाना, क्यूटनेस पर फैंस ने हारा दिल

Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी Chhaava के प्रमोशन करते हुए दिख रहे हैं। इस बीच दोनों सितारों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। रश्मिका मंदाना का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Rashmika Mandanna
Picture Credit: पिंकविला इंस्टाग्राम Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna: साउथ क्वीन रश्मिका मंदाना को ऐसे ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है। वह जहां भी जाती हैं, अपनी अदाओं, स्माइल और एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लेती है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह Chhaava रिलीज से पहले Vicky Kaushal संग खाने का आनंद ले रही है। डाइट छोड़ वह बहुत ही चाव से स्वादिष्ट भोजन को एंजोए कर रही हैं। इस दौरान वह काफी क्यूट एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। खाने को एंजोए करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से एक बार फिर से यूजर्स का ध्यान खींचा है।

Chhaava रिलीज से पहले Vicky Kaushal संग खाना खाती दिखी Rashmika Mandanna

आपको बता दें, इस Valentine Day यानी की 14 फरवरी को Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की छावा मूवी आ रही है।

Watch Post

ये फिल्म इतिहास पर आधारित है। इसमें छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ के अनसुनें किस्से देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही मुगल बादशाह औरंगजेब की कहानी भी देखने को मिलेगी। छावा फिल्म में रश्मिका एक महारानी का रोल कर रही है। इस फिल्म में फैंस को बहुत कुछ खास और नया देखने को मिलने वाला है। Chhaava Release Date से पहले लीड रोल कर रहे विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना खुलकर इसके प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच दोनों खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंचे। जहां पर एक्ट्रेस ने टेस्टी फूड का आनंद लिया। इस दौरान वह कैमरे के सामने खूबसूरत एक्सप्रेशन भी देती दिखीं। एक्ट्रेस का अभी यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रश्मिका मंदाना के एक्सप्रेशन पर आ जाएगा दिल

पिंक सूट में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उनके चेहरे पर दिख रहे भाव से साफ पता लग रहा है कि, आज वह डाइड का खाना छोड़ टेस्टी फूड को चाव से खा रही हैं। एक्टर और एक्ट्रेस के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पिंकविला ने शेयर किया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 7700 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स रश्मिका के एक्सप्रेशन की तारीफ करते हुए उनकी स्माइल पर फिदा हो गए हैं।

Exit mobile version