Bhabiji Ghar Par Hain: टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में भाभी जी घर पर है का नाम शुमार है। यही वजह है कि 2500 एपिसोड को लोगों ने एंजॉय किया और चहेते शो की लिस्ट में शामिल है। हालांकि इस सब के बीच टीवी के बाद अब यह सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि यह खास होने वाली है क्योंकि यहां कई भोजपुरी सितारों की भी एंट्री होने वाली है। भाभी जी घर पर है कॉमेडी शो के तौर पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और अब बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार है।
दिखाई दे सकते हैं Bhabiji Ghar Par Hain फिल्म में ये भोजपुरी के सितारे
ऐसे में भाभी जी घर पर है से दर्शकों को विभूति जी की चालाकी का ड्रामा, तिवारी जी कर्नाटक, अंगूरी भाभी की मासूमियत साथ खूबसूरती और अनिता भाभी का कॉन्फिडेंस एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने वाली है। जहां तक बात करें भाभी जी घर पर है फिल्म की तो इसे फन ऑन द रन टैग के साथ जारी किया गया है जो 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली हैं। वहीं कहा जा रहा है कि इसमें शो के नामी चेहरे के अलावा रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ जैसे सितारे भी दिखाई दे सकते हैं।
टीवी पर 2500 एपिसोड के बाद भाभी जी घर पर हैं का सिनेमाघरों में कमाल
शशांक बाली द्वारा निर्देशित ‘भाभी जी घर पर है’ सिनेमाघरों में धमाका करेगी संजय कोहली द्वारा प्रोड्यूस की गई है। यह दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में 2500 एपिसोड पूरा करने वाला यह शो फिल्म के रूप में किस कदर कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस होने वाला है। अगर कॉमेडी शो की बात करें तो भाभी जी घर पर है ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है जो दर्शकों को हमेशा ही एंटरटेन करने के लिए कारगर रहा है।
अब ऐसे में सिनेमाघर में भाभी जी घर पर है फन ऑन द रन को किस कदर प्यार मिलता है यह खास हो सकता है।
