Bhojpuri Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी भले ही टूट चुकी हो लेकिन, इनके पुराने गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. पवन-अक्षरा के भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब पर अभी भी धमाल मचाते हैं. इनका एक ऐसा ही ‘कभर हटाके तार ना छुवs’ गाना भी है. इसमें Akshara Singh ने Pawan Singh को अपने हुस्न से रिझाया है. बंद कमरे में दोनों जमकर रोमांस कर रहे हैं. इस दौरान दोनों के बीच बहुत ही अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
‘कभर हटाके तार ना छुवs’ Bhojpuri Song में छा गई Akshara Singh और Pawan Singh की जोड़ी
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ‘कभर हटाके तार ना छुवs’ भोजपुरी सॉन्ग Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर 8 साल पहले आया था.
Watch Video
इस गाने पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह बंद कमरे में शॉट्स पहने हुए हैं और पवार स्टार को अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं और रिझा रही हैं. एक्ट्रेस की अदा देख पवन सिंह दीवाने हो गए हैं. वो उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. इस दौरान दोनों के बीच काफी रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना फैंस को आ रहा पसंद
ये Othlali Me Roti Bor Ke Bhojpuri Song सालों पहले यूट्यूब पर आया था, लेकिन इसका जलवा अभी भी बरकरार है. ये भोजपुरी फिल्म त्रिदेव का गाना है. इस गाने पर 40 लाख व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 8500 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. अधिकतर यूजर्स इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.