Bhojpuri Song: पवन सिंह की आवाज और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। हिन्दी हो या फिर भोजपुरी सॉन्ग हो सभी को फैंस काफी पसंद करते हैं। वैसे तो Power Star की जोड़ी सभी के साथ अच्छी लगती है। लेकिन Amrapali Dubey के साथ उन्होंने सबसे हिट गाने दिए हैं। Pawan Singh और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा ही सुपरहिट गाना ‘पिया में विटामिन की कमी’ है। इस गाने में एक्ट्रेस पावर स्टार को देख बोल रही हैं कि, Piya Mein Vitamin Ki Kami Hai।
‘पिया में विटामिन की कमी’ Bhojpuri Song में छा गई Pawan Singh और Amrapali Dubey की जोड़ी
इस ‘पिया में विटामिन की कमी’ भोजपुरी सॉन्ग को Bhojpuri Beats नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 साल पहले ही अपलोड किया था।
Watch Video
इस पर 46 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये एक Bhojpuri Item Song है। जिसमें आम्रपाली दुबे ने लहंगा और चोली पहना हुआ है और वो एक्टर पवन सिंह को देखकर उन पर दिख रहे विटामिन की कमी के बारे में कह रही हैं। भोजपुरी सॉन्ग में दोनों की जोड़ी काफी शानदार लग रहा है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसे स्टेज पर फिल्माया गया है। Pawan Singh और Amrapali Dubey की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फैंस को आ रही पसंद
3 साल पहले Piya Mein Vitamin Ki Kami Hai Bhojpuri Song को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 21 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इस गाने को देख यूजर्स आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की तारीफ कर रहे हैं। ये भोजपुरी फिल्म Maine unko Sajan Chun Liya का गाना है। इसे Pawan Singh और Priyanka Singh ने मिलकर गाया है।