Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव एक बार फिर से अपने नए गाने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने नए गाने के साथ वह भोजपुरी वासियों को गाने पर झूमने के लिए मजबूर कर देते हैं। अभी हाल ही में उनका रिलीज हुआ। नया गाना खेसारी लाल ने भगवान शिव जी के ऊपर बनाया है। यह नया भजन ‘केवड़िया खोली’ इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। लोगों को इस भजन के बोल और म्यूजिक काफी पसंद आ रहा है।
खेसारी लाल ने गाया भजन
इस भजन को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और राधा ने अपनी सुंदर आवाज में गाया है। बता दे कि राधा जब भी किसी भजन में अपनी आवाज देती है तो वह गाना हिट जरूर होता है। राधा ने कम उम्र में अपने गानों के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बना ली है। इस भजन में खेसारी लाल के साथ शिल्पी राघवानी की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आई है। भजन में खेसारी लाल यादव एक भक्त बने हुए हैं और भोले की भक्ति कर उनको पसंद कर रहे हैं। वही शिल्पी राघवानी भी भोले की भक्ति में झूम रही है।
यूट्यूब पर रिलीज किया भजन
खेसारी लाल का की ‘केवडाया खोली’ भजन बोल बम पर है। इस गाने को 1 अगस्त को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यूट्यूब म्यूजिक के दसवें नंबर पर खेसारी लाल का भोले का भजन ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इस गाने का म्यूजिक छोटे रावत ने दिया है और इसके बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भोले के इस भजन को बेहद प्यार दे रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।