Bigg Boss 16: आज बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में काफी हंगामा देखने को मिला है। आज के एपिसोड में अर्चना और साजिद के बीच लड़ाई देखने को मिला है। दरअसल, आज के एपिसोड में घर के राशन के लिए टास्क हुआ था और टास्क के दौरान साजिद कहते है कि “किसी का बाप शो नहीं चला रहा है”। इस पर अर्चना काफी रिएक्ट करने लगती है और कहती है। वो मेरे बाप पर कैसे गया है। इस पर अर्चना साजिद के पिता जी के लिए कुछ अपशब्द कह देती है, जिसके बाद साजिद काफी गुस्सा हो जाते हैं और टास्क बीच में छोड़ देते हैं और अर्चना की मां को अपशब्द कहने लगते है। इस पर दोनों की काफी ज्यादा नोक झोंक देखने को मिलती है। आइये जानते है क्या है पूरा माजरा-
अर्चना-साजिद के बीच हुई बहसबाजी
बता दें कि आज घर में टास्क हुआ, जिसमें एक गाड़ी होती हैं और सभी रूम के सदस्य गाड़ी में मौजूद होते है। वहीं घर के कैप्टेन शिव गाड़ी के ड्राइवर होते है। वहीं अवाज आने पर बारी-बारी रूम के सदस्य को गाड़ी से नीचे उतर कर राशन लेना होता है। वहीं शिव ही निर्णय ले सकते है कि किस रूम का सदस्य कितना राशन लेगा, क्योंकि अंत में बचा हुआ राशन उनका है। वहीं गाड़ी में सभी कंटेस्टेंट बैठे हुए होते है और साजिद शिव को कहते अच्छे कैप्टन हो। इसके बाद साजिद कहते है “किसी को लगता है कि बिग बॉस उनके पिता चला रहे है”। इस पर अर्चना कहती है कि “काश मेरे पिता इतने अमीर होते की बिग बॉस को चला सकते और साजिद पर तंज कसते हुए कहती है कि आप अपने पिता को कहते वो चला लेंगे”। इसके बाद दोनों के बीच काफी तीक बहस होती है और साजिद अर्चना की मां को अपशब्द कहते नजर आते है। वहीं ज्यादातर घरवाले अर्चना को डांटते हुए दिखाई देते हैं।
#ArchanaGautamm Teasing her on incident, for which she had apologized a lot, and host channel took call , he planned again to tease her on that word.!! Sajid why u r here get out right now !! #ArchanaGautamm #Bb16 #BiggBoss #ArchanaGautam #Biggboss16 pic.twitter.com/07ZJvkVDeB
— Archana Gautam (@archnagautam100) November 23, 2022
ये भी पढ़ें: Prime Shots पर Mrs Teacher लेकर आ रही हैं बोल्डनेस की सुनामी, हॉट Web Series में आलिया नाज ने बरपाया है कहर
अनशन पर बैठे साजिद
अर्चना से लड़ाई के बाद साजिद अपने पिता को लेकर काफी भावुक हो जाते है और अपने पिता को याद करके इमोशनल होते रहते है। वहीं ज्यादातर घरवाले उन्हें काफी तस्सली देते हैं। वहीं साजिद लड़ाई के बाद कुछ भी नहीं खाते है और बिग बॉस से बात करने की बार-बार इच्छा जाते है। वहीं बिग बॉस निमृत और शिव को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाते है और साजिद को उन्हें समझाने के लिए कहते हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।