Bigg Boss 16: बिग बॉस का ये सीजन काफी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी सदस्य की लड़ाई देखने को मिलती है, जिसकी वजह पूरे घर का माहौल काफी बिगड़ा रहता है। वहीं कई ऐसे सदस्य भी है, जो कि घर में कितना भी माहौल बिगड़ा हो। वो अपनी बात से घरवालों के चेहरे पर मुस्कान ला देते है, उनमें से एक का नाम अब्दू रोजिक है। यही वजह है कि उनकी पॉपुलैरिटी में काफी ज्यादा इजाफा हुआ हैं। वहीं बीते एपिसोड में अब्दू शालीन भनोट की एक बात से काफी नाराज हो जाते है और अपनी नाराजगी एमसी स्टैन के सामने जाहिर करते है। आइये जानते है क्या है पूरा मामला-
शालीन के मजाक से परेशान हुए अब्दू
बता दें कि एमसी स्टैन बेड पर लेटे हुए होते है। उस समय अब्दू उनके पास आते है कहते है कि सभी मुझे बच्चे की तरह ट्रीट कर रहे है मै एक मैन हूं। ये रियलिटी शो है। इसके बाद शिव वहां पर आ जाते हैं। वहीं अब्दू शिव को कहते है कि कितनी बार शालीन मुझे बच्चे की तरह उठाने की बात कहा है। इस पर शिव कहते है ये तो मस्ती है। इसके बाद एमसी स्टैन कहते है कि ये हल्के में लेने वाली बात नहीं है। वहीं शिव अब्दू को कहते है कि तुम उससे पूछना ऐसा क्यों कहता है।
abdu: people not in height, people in heart and mind ..👏👏#AbduRozik #BB16 #BiggBoss16 #ShivThakare #MCStan https://t.co/uMXU21VR12
— Photoshoplove (@PhotoshopLove3) November 25, 2022
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra Photo: प्रियंका को काले चश्मे में देख फैंस हुए कायल, स्टाइलिश लुक में लगाया हॉटनेस का तड़का
घर में काफी देखने को मिली गहमागहमी
बीते एपिसोड में घर में अगले हफ्ते के कैप्टेंसी उम्मीदवारों के लिए टास्क हुआ था, जिसमें टास्क दो ग्रुप में बंटा हुआ था। एक ग्रुप शाही लोगों था और दूसरा ग्रुप आम आदमी का था, जिसका संचालन एमसी स्टैन कर रहे थे, जिसमें शाही लोग टास्क जीत गए। इसके बाद सौन्दर्या और प्रियंका एमसी स्टैन पर चीटिंग करने का आरोप लगाते नजर आती है। वहीं प्रियंका साजिद खान पर बरसी नजर आई कि साजिद के दबाव में एमसी स्टैन ने निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: Astrology Tip: इन चीजों को सुबह के वक्त देखने से आपके सभी कार्यों में मिलेगी सफलता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।