विज्ञापन
होममनोरंजनBigg Boss 16: टीना को भला-बुरा कहने पर भड़के Kushal Tandon, सुंबुल...

Bigg Boss 16: टीना को भला-बुरा कहने पर भड़के Kushal Tandon, सुंबुल के पिता को आड़े हाथों लेकर बोले – ‘वो भी किसी की बेटी है’

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) लगातार सुर्खियों में है और यहां आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं। अब इस शो को लगभग 2 महीने का समय हो गया है। हाल ही में शुक्रवार के वार में सलमान खान शालीन भनोट को लेकर सुंबुल तौकीर खान को फटकार लगाते नजर आए थे। सलमान ने बताया कि सुंबुल शालीन के लिए पोजेसिव है। वहीं अब इमली फेम को शो में अपने पिता से बात करते देखा गया। एक्ट्रेस के पिता ने नेशनल टीवी पर इस मामले को लेकर टीना दत्ता के लिए अपशब्द का प्रयोग करते नजर आए। वहीं इमली फेम के पिता के इस बर्ताव के लिए फैंस ही नहीं सेलेब्स भी लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इस मामले में टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने चुप्पी तोड़ी है और बिग बॉस सहित सुम्बुल के पिता को जमकर लताड़ा है।

कुशाल टंडन ने कह दी ये बड़ी बात

कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने इस मामले में टीना का सपोर्ट करते हुए लिखा, “सुंबुल ही एकमात्र कंटेस्टेंट क्यों है जिसके पिता को मंच पर आने की अनुमति दी गई थी कि वह कैसे जा रही है। कैसे वह एकमात्र कंटेस्टेंट है जिसके पिता उसे कॉल करते हैं और फोन पर बात कर सकते हैं। पिता को अब फोन करने की इजाजत कैसे है। वह दूसरे प्रतियोगियों के बारे में गलत कैसे बोल सकते हैं। वो भी किसकी बेटी है उनके पापा कह रहे हैं कि टीना कमीनी है… उससे दूर रहो बहुत खूब।”

उन्होंने आगे लिखा, “और सबसे अच्छी बात यह है कि सब कुछ ऑन एयर हो रहा है, और जनता को दिखा रहा है कि वे क्या पेश कर रहे हैं? भाई दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल ही काली है, हाहाहा बिग बॉस महान हैं।”

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन और सुम्बुल चले खिलाने प्यार का फूल, मान्या ने बताया SidNaz की फेक कॉपी

प्रोमो में दिखा सुंबुल का अलग अवतार

बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss 16) प्रोमो में सुंबुल को रोते हुए दिखाया गया है जब वह अपने पिता से बात करती हैं। जब उसके पिता पूछते हैं कि हाल ही में क्या गलत हुआ है, तो सुंबुल ने जवाब दिया कि वह कुछ भी समझ नहीं पा रही है। वहीं सुंबुल के पिता ने एक्ट्रेस से टीना और शालीन को सबक सिखाने की बात भी करते हैं। वहीं हाल ही में जारी एक प्रोमो में सुंबुल का नया रूप देखने को मिला है। इस वीडियो में टीना का सपोर्ट करने के लिए सुंबुल शालीन पर चिल्लाती नजर आ रही हैं।

Also Read: Punjab: ‘कम बैलेंस की वजह से कट जाती है कॉल’, भगवंत मान के बयान को शिरोमणि अकाली दल ने बताया राजनीतिक ड्रामा

यह है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच लड़ाई हुई थी। इस बीच सुंबुल और टीना के बीच लड़ाई होने लगी। लड़ाई के बीच में टीना सुंबुल को शालीन के लिए पोजेसिव कह देती हैं। वहीं इस मामले को सलमान खान ने भी उठाया और सुंबुल को जमकर फटकार लगाते नजर आए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -