Bigg Boss 16 में सजी कव्वाली की महफिल, गाने के जरिए शेखर सुमन ने उड़ाया घरवालों का मजाक, देखें Video

Bigg Boss 16: छोटे पर्दे का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का नए सीजन आए दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। शो को शुरू हुए डेढ़ महीने हो गया है और साफ-साफ घर में दो ग्रुप बंट हुए देखा जा सकता हैं। वहीं घर में गाली-गलौज, हाथापाई आम बात हो गई है और घरवाले छोटी-छोटी बातों को बड़ा मुद्दा बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार और शनिवार को सलमान खान घरवालों के साथ खूब मस्ती करने के अलावा उनकी क्लास भी लगाते हैं। वहीं आज रविवार है। ऐसे में हर बार की तरफ इस रविवार को शेखर सुमन शो में नजर आने वाले है और घरवालों की क्लास लगाने वाले है। वहीं आज के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दिख रहा है शेखर घरवालों को कव्वाली सुनाते-सुनाते घरवालों का मजाक उड़ाते नजर आते है।

गाने के जरिए शेखर सुमन ने उड़ाया घरवालों का मजाक

बता दें कि प्रोमो में दिख रहा है कि शेखर सुमन कव्वाली की महफिल सजाए हुए है और कव्वाली गाते-गाते घर वालों की पोल खोलने के साथ उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं घरवालों उनका गीत सुनकर ठहाके लगाते दिखाई दे रहे है। वहीं अर्चना गौतम इतना ज्यादा खुश हो जाती है कि डांस करने लगती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेखर गीत शालीन के चिकन से शुरुआत करते है। इसके बाद अर्चना गौतम और टीना दत्त की लड़ाई पर पहुंच जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Charmsukh Jane Anjane Mein On ULLU: पेचीदा रिश्ते की कहानी सोचने पर कर देगी मजबूर, बोल्डनेस ने पार की सारी मर्यादाएं

घर में हो रही है खूब लड़ाई

बता दें कुछ दिनों से एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है कि कोई कंटेस्टेंट किसी से न लड़े। आए दिन किसी न किसी की भिड़ंत देखने को मिलती है। हाल ही में, अर्चना और साजिद की लड़ाई देखने को मिली, जिसमें काफी अपशब्द का इस्तेमाल किया गया। इस पहले शालीन और टीना से सुम्बुल की लड़ाई हुई। उससे पहले शालीन और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली, जिसके लिए बिग बॉस ने एमसी स्टैन को चार हफ्ते के लिए नॉमिनेट भी कर दिया था। ऐसे में बिग बॉस भी कई बार कई सदस्य को वार्निंग दे चुके है और सलमान खान ने उस कंटेस्टेंट को समझाया है।

ये भी पढ़ें: PNB Update: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

   

 

इसे भी पढ़ें

Related Articles