Bigg Boss 16: कलर्स का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। इस हफ्ते घर की सबसे शरारती सदस्य अर्चना गौतम कई सदस्यों से भीड़ती दिखाई देती नजर आई और कई कंटेस्टेंट्स के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद कई घरवाले उनके खिलाफ हो गए है। ऐसे में आज वीकेंड वार होगा और सलमान खान कई घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे साथ ही कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाते नजर आएंगे। वहीं आज के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान अर्चना को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने अर्चना को लगाई फटकार
बता दें कि बिग बॉस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दिख रहा है कि सलमान अर्चना से बातचीत करते दिखाई दे रहे है, जिसमें सलमान अर्चना से कहते है कि “अर्चना झगड़े में आप सीधा मां-बहन बाप पर चली जाती हैं”। इस पर अर्चना कहती है कि सभी मेरे पीछे पड़ते है। इसके बाद सलमान खान कहते है कि “आप की इन सब हरकतों से आपकी इमेज की धज्जियां उड़ चुकी है अगर मैं आपको सबके खिलाफ जाकर घर में वापसी लाने की ताकत रखता हूं तो बाहर करने की भी ताकत रखता हूं”। बता दें कि हालिया एपिसोड में अर्चना और विकास मानकतला के बीच किचन में लड़ाई हुई थी। ये लड़ाई इतनी तेज हो गई थी कि दोनों के बीच धक्का-मुक्का देखने को मिली। वहीं अर्चना लड़ाई के दौरान गर्म पानी फेक देती है और घर का माहौल काफी खराब हो जाता है।
Salman in previous episodes :- na @BiggBoss or nahi me aapko bahar nikal sakte, sirf janta nikal sakti
— 🅰️rchu Updates 💢 (@Tur_Tur092) December 29, 2022
Salman in promo :- me aapko bahar nikalne ki taqat rakhta hu😭😂
Audience be like- ham kya samje🥺🤣#ArchanaGautam #BiggBoss16 #Bb16 @EndemolShineIND courtesy – @ColorsTV pic.twitter.com/eHAfqFQF2Y
Salman in previous episodes :- na @BiggBoss or nahi me aapko bahar nikal sakte, sirf janta nikal sakti
— 🅰️rchu Updates 💢 (@Tur_Tur092) December 29, 2022
Salman in promo :- me aapko bahar nikalne ki taqat rakhta hu😭😂
Audience be like- ham kya samje🥺🤣#ArchanaGautam #BiggBoss16 #Bb16 @EndemolShineIND courtesy – @ColorsTV pic.twitter.com/eHAfqFQF2Y
ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: व्हाइट ड्रेस में रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी आपके दिल की धड़कनें
सुम्बुल और शालीन के बीच हुआ झगड़ा
बीते एपिसोड में शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। दरअसल, बीते एपिसोड में एक टास्क हुआ, जिसमें साजिद खान,अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन,अर्चना गौतम और शिव ठाकरे न्यूजपेपर के एडिटर बने है वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स रिपोर्ट बने हुए दिखाई दे दिए, जिसमें सभी घरवालों को नॉमिनेट सदस्यों के खिलाफ एडिटर को एक न्यूज पब्लिश करने के लिए देते हैं। इसी दौरान शालीन सुम्बुल को घर का सबसे कमजोर सदस्य बोलते नजर आते है, जिसको लेकर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।