Bigg Boss 16: गौतम के घर से बेघर होने पर बेहद इमोशनल हुईं सौंदर्या, Abdu Rozik ने कुछ यूं दिया सहारा

Bigg Boss 16: बिग बॉस के इस सीजन के हर एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिल रहा है। शो को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। इसी के साथ घर में हर दिन दोस्त दुश्मन बन रहे हैं और दुश्मन दोस्त बन रहे हैं और नए-नए ग्रुप बनते हुए नजर आ रहे हैं। घर में एक दो सदस्य को छोड़ दे तो सभी घरवालों की आपस में लड़ाई हो चुकी है। वहीं शो में कई सदस्य अपने आपको दर्शक के सामने नजर आने के लिए बिना वजह के किसी न किसी घरवालों से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन का एपिसोड इविक्शन का था और गौतम विज घर से बेघर हो गए, जिसके बाद सौन्दर्या काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है।

गौतम के जाने के बाद सौन्दर्या हुई इमोशनल

बीते एपिसोड में गौतम घर से बेघर हो गए, जिसके बाद सौंदर्या घर में काफी अकेली पड़ जाती है। वहीं वो घर में बार-बार गौतम को याद कर इमोशनल होने लगती है। इसके बाद अब्दू रोजिक सौंदर्या के पास आकर बैठता है और कहता कि “वो घर में आया था गेम के लिए ना ही तुम्हारे लिए, तुम भी घर खेलने के लिए आई हो। ना ही उसके लिए। इसलिए तुम घर में अकेली हो। कल तुम्हे गौतम देखगा”। इसके बाद अब्दू सौंदर्या को गले मिलकर चला जाता है।

ये भी पढ़ें: Singardaan On ULLU: हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स के लिए फेमस है Ankita Dave की Web Series, अकेले में करें एन्जॉय

सौन्दर्या ने बनाया प्लान

बता दें कि सौन्दर्या और अर्चना एक साथ बैठे हुए थी, जिसमें सौन्दर्या कहती है कि शालीन मुझसे बात करने कोशिश कर रहा था, जिसके बाद दोनों प्लान बनाते है कि शालीन के साथ बात करते रहना है, जिसके कारण टीना जेलस फील करेंगी। इसके बाद शालीन और टीना अपने रिश्ते को सबके सामने कबूलेंगे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 1000 से अधिक लोगों ने गंवाई अपनी जान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

    

इसे भी पढ़ें

Related Articles