Home मनोरंजन Bigg Boss 18 Finale: क्या बिग बॉस का लाडला बन जाएगा ट्रॉफी...

Bigg Boss 18 Finale: क्या बिग बॉस का लाडला बन जाएगा ट्रॉफी का बादशाह? Karanveer Mehra और Vivian Dsena में कौन होगा फर्स्ट रनर अप?

Bigg Boss 18 Finale मे रजत दलाल के इविक्शन के बाद किसकी होगी ट्रॉफी। बिग बॉस 18 फिनाले में कौन बनेगा विजेता ?

0
Bigg Boss 18 Finale
Bigg Boss 18 Finale, Vivian Dsena, Karanveer Mehra

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के घर से मिली खबर के अनुसार रजत दलाल का घर में सफर समाप्त हो गया है। रजत दलाल का सफर टॉप 3 में आकर समाप्त हो गया है। जिसके बाद से ही रजत दलाल के फैन्स के बीच निराशा का माहौल है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार करणवीर मेहरा और Vivian Dsena में से कोई एक बन जाएगा बिग बॉस 18 के घर का बादशाह। जानकारी के लिए बता दे कि लाइव वोटिंग में पीछले 2 दिन में बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहाँ पीछले कई हफ्तो से बिग बॉस 18 फिनाले की लाइव वोटिंग ट्रेंड में रजत दलाल आगे चल रहे थे। वहीं अब रजत के घर से बाहर हो जाने की खबर सामने आ रही है। तो आइए जानते है विवियन डिसेना और Karanveer Mehra में से किसके नाम होगी Bigg Boss 18 की ट्रॉफी।

Bigg Boss 18 Finale में क्या बदल जाएगी पूरी तस्वीर ?

जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 18 फिनाले में चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा का सफर खत्म हो गया है। टॉप 3 फाइनलिस्ट को बताने के लिए खुशी कपूर और जुनैद खान घर में अपने फिल्म लवयापा के प्रोमोशन के लिए घर में आते है। जिसके बाद अविनाश मिश्रा का सफर खत्म हो जाता है। वही बिग बॉस 18 फिनाले में टॉप 3 के लिए लाइव वोटिंग को कुछ समय के लिए खोला जाता। बिग बॉस 18 फिनाले की लाइव वोटिंग में रजत दलाल घर से बाहर हो जाते है। रजत दलाल के घर से बेघर होने की खबर ने लोगो के मन मे सवाल खड़ा कर दिया है। जनता के मन में सवाल है कि Vivian Dsena और करणवार मेहरा में से किसके हाथ लगेगी Bigg Boss 18 की ट्रॉफी।

क्या बिग बॉस का लाडला है जनता का भी लाडला?

Bigg Boss 18 Finale लाइव वोटिंग ट्रेन्ड की बात करे तो बिग बॉस 18 फिनाले से पहले लाइव वोटिंग ट्रेन्ड में Vivian Dsena का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। जहाँ एक तरफ विवियल डिसेना को 70 प्रतिशत जनता का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ Karanveer Mehra बिग बॉस 18 फिनाले में विवियन डिसेना से काफी पीछे नज़र आ रहे है। हालांकि ये केवल आंकड़े है मगर कुछ ही देर में ये साफ हो जाएगा कि कौन बनेगा Bigg Boss 18 विनर।

Exit mobile version