Home मनोरंजन Bigg Boss 18: ‘हम दीवाने थे…’ Karan Veer Mehra Chum Darang सहित...

Bigg Boss 18: ‘हम दीवाने थे…’ Karan Veer Mehra Chum Darang सहित इन चेहरों के साथ जमाते दिखे रंग, मजेदार कैप्शन ने जीता दिल

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 का सफर भर ही खत्म कर चुके हो लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस सबके बीच उन्होंने पार्टी की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाते नजर आए जिसमें चुम दरांग भी दिखी है।

Bigg Boss 18
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Karan Veer Mehra Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से भले ही करणवीर मेहरा का सफर खत्म हो गया है लेकिन विनर के तौर पर वह अभी भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस सबके बीच वह एक बार फिर पार्टी में रंग जमाते हुए नजर आए और लोगों की निगाहें अटक गई। दरअसल बिग बॉस 18 विनर इस बार सर चुम दरांग के साथ दिखे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि न सिर्फ Chum Darang और Karan Veer Mehra बल्कि इस दौरान कई और नामी चेहरे भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल तमाम तस्वीरें वायरल हो रही है और लोगों का ध्यान कैप्शन ने खींचा है।

Chum Darang और Farah Khan के अलावा Bigg Boss 18 के बाद इन लोगों के साथ पार्टी करते दिखे Karan Veer Mehra

दरअसल इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ नहीं बदला हम दीवाने थे दीवाने ही रहे हम नए शेरों में रहकर भी पुराने ही रहे।” फोटोज में Karan Veer Mehra चुम दरांग के साथ व्हाइट आउटफिट में ट्विन करते हुए दिखे हैं तो वहीं उनके साथ फराह खान भी नजर आ रही है। फोटोज की बात करें तो इसमें अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ भी देख रहे हैं। करणवीर मेहरा के साथ रंग जमाते हुए हुमा कुरैशी भी नजर आई फोटोस में इन सभी की बॉन्डिंग देखने लायक है और ये तस्वीरें फिलहाल वायरल हो रही है।

Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra को मिला था Farah Khan का साथ

गौरतलब है कि फराह खान बिग बॉस 18 को होस्ट करने जब पहुंची थी तो इसे द करणवीर मेहरा शो घोषित कर दी थी। उन्होंने बताया था कि पूरा शो ही Karan Veer Mehra के इर्द-गिर्द घूमता है इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ करणवीर मेहरा की तुलना की थी। फोटोज पर फैंस से खूब प्यार मिल रहा है और इसे 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी इस पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी ने भी कमेंट में प्यार लुटाया है।

बिग बॉस भले ही खत्म हो गया हो लेकिन Karan Veer Mehra लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं Chum Darang के साथ उनका रिश्ता भी टॉक ऑफ द टाउन है।

Exit mobile version