Home मनोरंजन Bigg Boss 18: ‘तू ये चाह रहा है कि मैं….,’ Karanveer Mehra...

Bigg Boss 18: ‘तू ये चाह रहा है कि मैं….,’ Karanveer Mehra और Vivian Dsena के बीच क्या टूटेगी नफरत की दीवार? नॉमिनेशन टास्क में Shilpa ने किया Eisha पर प्रहार

Bigg Boss 18 के घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क पूरे हो गए है। नॉमिनेशन टास्क के प्रोमो मे Karanveer Mehra और Vivian Dsena एक दूसरे पर सवाल करते नज़र आ रहे है। वही बिग बॉस 18 के घर में शिल्पा द्वारा ईशा को नॉमिनेट करना घरवालों के समझ से परे है।

0
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18, Karanveer Mehra, Vivian Dsena, Shilpa, Eisha

Bigg Boss 18 का पीछला हफ्ता घरवालों पर काफी भारी रहा। जहाँ एक तरफ सारा आरफिन खान घर से बेघर हो गई। वहीं दूसरी तरफ विवियन डिसेना और Karanveer Mehra के बीच हुई बकझक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं इसी बीच घर में अगले हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क कराया गया। टास्क के दौरान बिग बॉस 18 के घर के कई सदस्यों के मुखौटे उतरे है। तो वहीं शिल्पा द्वारा Eisha को नॉमिनेट करना घरवालोॆ को अचंभित कर गया। इसके अलावा Vivian Dsena और करणवीर मेहरा एक दूसरे से अपने रिश्तों को लेकर बात करते नज़र आए।

Bigg Boss 18 के घर में एक बार फिर उलझे करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के रिश्ते

दरअसल बिग बॉस 18 के घर से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो घर में हुए नॉमिनेशन टास्क का है। वीडियो की शुरुआत में Vivian Dsena करणवीर मेहरा से कहते है कि मेरे लिए दोस्ती का मतलब है इंसान को दिल में रखना। साथ ही विवियन डिसेना करणवीर से पूछते है कि पूरे शो के दौरान तुमने मेरे बारे में पीठ पीछे क्या क्या बोला है। जवाब में Karanveer Mehra कहते है कि जो तेरे मुँह पर बोला है। इसके बाद विवियन कहते है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि तु ये चाह रहा है कि मै बेवकूफ दिखूँ। इसके बाद दोनो एक दूसरे पर खूल कर बात ना करने का इल्ज़ाम लगाते है। बात अगर Bigg Boss 18 में हुए नॉमिनेशन की करे तो। नॉमिनेशन टास्क के दौरान Shilpa द्वारा ईशा को नॉमिनेट करना सबको अचंभित कर जाता है।

Watch This Video

क्या करणवीर मेहरा और Vivian Dsena के साथ माँ बेटे वाले एंगल से निकला चाहती है शिल्पा?

जानकारी के लिए बता दे कि शिल्पा Bigg Boss 18 के शुरुआत से ही करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के अलावा Eisha को अपनी प्रायोरिटी बताती आई है। ऐसे में शिल्पा द्वारा ईशा को नॉमिनेट करना दर्शको के साथ साथ घरवालों के लिए बेहद शॉकिंग रहा। इसके अलावा वीडियो में नॉमिनेशन टास्क के दौरान चाहत पांडेय Vivian Dsena को नॉमिनेट करती है। वहीं अविनाश रजत दलाल को नॉमिनेट करते है। रजत दलाल नॉमिनेशन टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर को सेफ करते हुए Karanveer Mehra को नॉमिनेट करते है.

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के बाद ये है घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले सदस्यों की लिस्ट

  1. ईशा सिंह
  2. चाहत पांडेय
  3. रजत दलाल
  4. कशिश कपूर
  5. अविनाश मिश्रा
  6. विवियन डिसेना
  7. श्रुतिका अर्जून

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version