Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Shehbaz Badesha संग झड़प और नॉमिनेशन के बीच Abhishek...

Bigg Boss 19: Shehbaz Badesha संग झड़प और नॉमिनेशन के बीच Abhishek Bajaj की खुली किस्मत, Amaal Mallik ही नहीं सबको दी लोकप्रियता में मात

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखी गई। इस सब के बीच पापुलैरिटी रैंक में अमाल मलिक पिछड़े हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं और ऐसे में तीसरे हफ्ते की पापुलैरिटी रैंक में आखिर किसने बाजी मारी है। जहां अमाल मलिक घर के कप्तान है। वहीं दूसरी तरफ शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त लड़ाई के बाद पूरे सीजन के लिए बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया है ऐसी खबरें आ रही है। हालांकि इसमें सच्चाई कितनी है यह तो Bigg Boss 19 देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस सब के बीच पापुलैरिटी रैंक में Abhishek Bajaj की किस्मत खुल गई है। वह Amaal Mallik को भी मात दे दिए।

बिग बॉस 19 पापुलैरिटी रैंक में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक को मिली कौन सी जगह

बिग बॉस तक द्वारा जारी किए गए Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट पापुलैरिटी रैंकिंग वीक 3 की बात करें तो इसमें Abhishek Bajaj नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे हैं। दूसरे नंबर पर बसीर अली तीसरे पर फरहाना भट्ट और चौथे पर गौरव खन्ना को देखा जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि Amaal Mallik पापुलैरिटी रैंक में 5वें नंबर पर है। ऐसे में इतना तो तय है कि बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज फिलहाल सब पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं और पापुलैरिटी में टॉप पर कब्जा कर चुके हैं।

क्या Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट

जहां तक बिग बॉस 19 के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो Abhishek Bajaj और Shehbaz Badesha के बीच लड़ाई हाथापाई पर आ जाती है। वहीं रिपोर्ट की माने तो उन्हें Bigg Boss 19 के पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। बिग बॉस की तरफ से यह उन्हें सजा दी गई है। एपिसोड स्ट्रीम होने के बाद इस मामले में पूरा खुलासा हो सकता है। लेकिन पापुलैरिटी रैंक देखकर इतना तय है कि फिलहाल अभिषेक बजाज सब पर भारी पड़ रहे हैं।

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट की बात करें तो ये शो को इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और हर दिन ड्रामा देखा जा रहा है।

Exit mobile version