Bigg Boss 19: Salman Khan के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले रुमर्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट बढ़ती जा रही है। ऐसे में रीम शेख का नाम सामने आ रहा है। जी हां, चर्चित सीरियल्स से अपनी पहचान बनाने वाली Reem Shaikh को फिलहाल लाफ्टर शेफ्स 2 में देखा जा रहा है लेकिन Bigg Boss 19 में उन्हें देखने के लिए भी लोग इंतजार कर रहे हैं। तेरे इश्क में घायल, तुझसे है राब्ता, फना इश्क में मरजावा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी रीम शेख की एक्टिंग को तो लोग पसंद करते हैं लेकिन कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में उनका सफरनामा देखने के लिए भी इंतजार कर रहे हैं।
Bigg Boss 19 में क्या शामिल होंगी रीम शेख
Reem Shaikh को लेकर कोई भी ऑफिशियल पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन बिग बॉस खबरी की माने तो उन्हें मार्क्स की तरफ से अप्रोच किया गया है। इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बिग बॉस के चैलेंज का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इस दौरान रीम शेख ने यह भी कहा कि वह द ट्रेटर्स 2 में भी शिरकत करना चाहती है। फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। जहां कुछ लोगों का कहना है रीम शेख करियर में अच्छा कर रही है तो फिर वह बिग बॉस 19 में क्यों जाएगी। वहीं कुछ लोग उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
Reem Shaikh के अलावा इस कपल से भी चल रही बिग बॉस 19 के लिए बातचीत
Bigg Boss 19 के लिए रुमर्ड कपल की लिस्ट में भाविका शर्मा और परम सिंह का नाम सामने आ रहा है। गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नजर आने वाले इस कपल को बिग बॉस में देखना निश्चित तौर पर एक्साइटिंग होने वाला है। गौरतलब है कि इस सीरियल से पहले ऐश्वर्या और नील भट्ट शो में शामिल हो चुके हैं जहां उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें सामने आई थी। अभी भी अफवाहों का सिलसिला जारी है कि कपल अलग रह रहे हैं। इस सब के बीच सलमान खान के बिग बॉस 19 के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।