Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। दरअसल कहा जा रहा है कि इस हफ्ते नीलम गिरी के साथ डबल एक्शन की मार उन पर पड़ी और वह घर से बेघर हो चुके हैं लेकिन क्या कर रहे हैं अभिषेक बजाज। दरअसल सोशल मीडिया पर एक झलक दिखाकर कहीं ना कहीं लोगों के दिल को जीत लिया है। निश्चित तौर पर बिग बॉस 19 का एविक्शन अभिषेक बजाज के फैंस के दिल को तोड़ लेने के लिए काफी है लेकिन दूसरी तरफ प्रोमो वीडियो में अशनूर कौर के गेम को खाने का आरोप सलमान खान लगाते हुए नजर आए।
Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के रिश्ते पर उठाए सलमान खान ने सवाल
जहां तक बात करें बिग बॉस 19 के इस नए प्रोमो की तो यहां सलमान खान यह कहते हुए नजर आते हैं कि “अभिषेक यूनिक पर्सनालिटी हो भाई अशनूर इस स्थिति के लिए आप ही जिम्मेदार हो क्योंकि आप इतनी शैडो में रही हो कि आपके सामने अभिषेक छा गए और आप दबके रह गए। तान्या फ्लर्ट करना चाहती है तो कंप्लीमेंट लेते समय इन्होंने कंप्लीमेंट ले लिया और बाद में उसको फ्लर्टिंग का नाम दे दिया। यहां कैरक्टर एसासिनेशन हो रहा है किसी का। यह जो हंसी के आड़ में ये अशनूर आपका पूरा गेम खा गए हैं ना कहीं कुछ ज्यादा ही देर ना हो जाए।” वहीं प्रोमो में दिखाया जाता है कितना सुनने के बाद अशनूर वहां से चली जाती है।
अभिषेक बजाज ने बिग बॉस 19 सफर के बाद क्या दिया फैंस को मैसेज
वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि वीकेंड के वार पर बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज घर से बाहर हो चुके हैं। फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के सेफ होने के बाद अभिषेक बजाज अशनूर कौर और नीलम गिरी में से प्रणीत मोदी ने अशनूर को बचाया। इसके बाद अभिषेक और नीलम को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा लेकिन अभिषेक बजाज का इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने स्टोरी में ड्राइविंग करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जहां वह दिलजीत दोसांज का सॉन्ग बोर्न टू साइन एंजॉय कर रहे हैं। अब इस सॉन्ग के जरिए क्या वह बिग बॉस 19 से अपने शॉकिंग इविक्शन पर तंज कर रहे हैं यह तो वही जाने लेकिन फैंस उनके लिए क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।
निश्चित तौर पर बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे थे और उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
