Bigg Boss 19 Finale: विनर की घोषणा से पहले क्या इस बार भी होगा ब्रिफकेस ड्रामा, जानिए मेकर्स और सलमान के बीच मतभेद की वजह

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का विनर कौन होगा मेल या फीमेल शो को लेकर लोगों में गहमागहमी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ ब्रीफकेस ड्रामे पर भी लोगों की नजरे बनी हुई है। आइए जानते हैं आखिर किस बात को लेकर मेकर्स के साथ सलमान खान की आनाकानी।

Bigg Boss 19: सलमान खान के शब्द में आ ही गई वह मुश्किल घड़ी जिसका बिग बॉस 19 के फैंस को इंतजार था। आज की शाम खूबसूरत होने वाली है और इसका अंजाम विनर की ट्रॉफी किसके नाम होती है इस पर खत्म होगी। लोगों के बीच अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं लेकिन इसके बीच आखिरी समय में जनता की क्या राय है कि इस बार सीजन का विनर मेल होगा या फीमेल। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 के फैंस इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस बार भी विनर की घोषणा से पहले ब्रीफकेस ड्रामा होने वाला है। आइए जानते हैं सलमान खान और मेकर्स के बीच किस बात को लेकर मतभेद हुई है।

क्या सलमान खान करेंगे बिग बॉस 19 में ब्रीफकेस वाला ड्रामा

दरअसल बिग बॉस खबरी की माने तो कहा जा रहा है कि ब्रीफकेस ड्रामा क्या इस बार होगा? सलमान खान बिग बॉस सेट पर पहुंचे और मेकर्स से मिले लेकिन ब्रीफकेस ड्रामा को लेकर भाईजान सलमान खान तैयार नहीं है लेकिन मेकर्स को यह चाहिए। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर किसकी चलती है। हर सीजन में विनर की ट्रॉफी छोड़ ब्रिफकेस कौन उठाता है इस पर लोगों की नजरे रहती हैं लेकिन बिग बॉस 19 में यह सच है कि टॉप 5 में आए सभी कंटेस्टेंट अपने आप में यूनिक पर्सनालिटी है और जीत के लिए प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।

किसका पलड़ा है मेल और फीमेल में Bigg Boss 19 के विनर के तौर पर भारी

जहां तक बात करें बिग बॉस 19 में विनर की तो मेल और फीमेल की बात करें तो ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि शो के विनर कोई मेल होने वाले हैं यानी अमाल, गौरव और प्रणीत में सभी को जीत का प्रबल दावेदार लोग समझ रहे हैं तो वहीं 44% लोगों को लगता है कि तान्या और फरहाना शो को जीत सकती हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कौन किसे मात देता है और किसका पलड़ा भारी होता है। यह सच है कि गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट हर एक के अपनी एक और फैंस है जो उनके लिए वोट कर रहे हैं।

Exit mobile version