Home मनोरंजन Bigg Boss 19: अमाल मलिक को नगमा मिराजकर ने कहा ‘अटेंशनसीकर’, जगहंसाई...

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को नगमा मिराजकर ने कहा ‘अटेंशनसीकर’, जगहंसाई होते देख डब्बू मलिक बोले ‘आवेज-जैद मेरे फेवरेट बच्चे’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अरमान मलिक द्वारा आवेज दरबार और नगमा के धंधे वाले बयान को लेकर कंट्रोवर्सी लगातार जारी है। ऐसे में विवाद होने के बाद नगमा मिराजकर ने रिएक्ट किया तो वहीं दूसरी तरफ डब्बू मलिक भी बात करते दिखे।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: जब से बिग बॉस 19 की शुरुआत हुई है कंट्रोवर्सी लगातार देखने को मिल रही है और ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट विवादों की वजह बने हुए हैं। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में अमाल मलिक का नाम टॉप पर शुमार है जिन्होंने शो की शुरुआत में नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को धंधे देने का जिक्र कर फंस गए। उनकी यह कंट्रोवर्सी लगातार सुर्खियों में है और बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद नगमा मिराजकर ने इसे सिर्फ अटेंशन लेने का ट्रिक बताया। वहीं दूसरी तरफ डब्बू मलिक यानी अमाल मलिक के पिता ने माफी मांगते हुए कहा कि जैद और आवेज दरबार उनके फेवरेट बच्चे हैं।

Bigg Boss 19 से निकलकर नगमा मिराजकर अमाल मलिक की लगाई वाट

हाल ही में बिग बॉस 19 से एविक्ट होने वाली नगमा मिराजकर ने अरमान मलिक की 20 लाख वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहा कि “मुझे ठीक से नहीं पता कि अमाल ने ऐसा क्यों कहा। हो सकता है कि वह खेल में ज्यादा दिखना चाहता था या अपने गहरी छाप छोड़ना चाहता था। मुझे नहीं लगता कि यह हमारे रिश्ते या मेरे चरित्र की रियलिटी को दर्शाता है। कभी-कभी खेल के लिए लोग ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी कह देते हैं लेकिन मैं सच्चाई पर ध्यान देकर जमीन से जुड़ी रहना पसंद करती हूं।”

अमाल मलिक के पिता ने की माफी की मांग

वहीं दूसरी तरफ अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक भी इस कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “लोगों को बात बुरी लग सकती है आवेज और जैद दोनों मेरे फेवरेट बच्चे हैं। उन लोगों ने बहुत मेहनत से अपना नाम किया है और उसी तरह से अमाल अरमान ने भी उतनी ही शिद्दत से मेहनत से किया है और मैं बहुत बड़ा इस्माइल जी का फैन हूं। मुझे बहुत प्यार है और बहुत रिस्पेक्ट करता हूं वह बहुत बड़े संगीतकार है और कभी-कभी चीज गलत तरीके से हो जाती। अगर आप माफ कर सकते तो मेरे बच्चे को माफ करिए। जैद अमाल से बहुत प्यार है दोनों बच्चे कमाल है दोनों अपनी इंडिपेंडेंस ताकत से बने हैं जैसा कि मैं कहता हूं कि बहुत पर्सनल चीज हो रही है जो नहीं होनी चाहिए लेकिन जो हो रही है खेल समझकर उसे माफ कर दीजिए।”

गौरतलब है कि अमाल मलिक अपनी फैमिली को लेकर भी बात करने में बिग बॉस 19 में पीछे नहीं है और अक्सर अनु मलिक को लेकर बात करते दिखते हैं।

Exit mobile version