Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार पर Farhana Bhatt को सलमान खान ने नीलम गिरी मामले में वाट लगा दी। दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस को लड़ाई में फरहाना भट्ट ने दो पैसे की औरत कह दिया जिसकी वजह से काफी बवाल देखा गया। अब ऐसे में Salman Khan ने उन्हें यहां तक कह दिया कि अगर वह औरत नहीं होती तो बात और भी बिगड़ सकती थी। इस सब के बाद बीच बिग Bigg Boss 11 के जुबैर खान चर्चा में आ गए हैं जिन्होंने अर्शी खान को 2 रूपीज औरत कहा था। इसके बाद सलमान खान ने Zubair Khan की इज्जत की वाट लगा दी थी।
जुबैर खान की बेबाकी Bigg Boss 19 के बीच चर्चा में
बिग बॉस 19 के बीच रेडिट इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसके साथ ही लिखा गया, “सीजन 11 की याद ताजा हो गई जब सलमान ने Zubair Khan को उनकी 2 रुपये वाली औरत टिप्पणी के लिए आरे हाथों लिया था। कल के एपिसोड में कई कमेंट्स देखे जिसमें पूछा गया था कि जुबैर कौन है सलमान किसका जिक्र कर रहे हैं।” सीजन 11 में लड़ाई के दौरान जुबैर अर्शी खान को कहते हैं, “अबे लानत है तेरे ऊपर औरत होने पर कलंक, मुंह मत बना तेरा मुंह तोड़ कर जाऊंगा यहां से 2 रूपीज औरत तेरे को काम वाली भी ना रखें कोई।”
औकात को लेकर सलमान खान हुए थे गुस्सा
वहीं वीकेंड के वार पर जुबैर की Salman Khan ने वोट लगा दी थी। थ्रोबैक वीडियो में Bigg Boss 19 को लेकर जारी कंट्रोवर्सी के बीच आप देखेंगे कि सलमान ने जुबेर से कहा था, “आ रहा हूं बेटा तेरे पास आ रहा हूं कसम खुदा की तेरे को कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं नल्ले डॉन दिखाता हूं मैं तेरे को कि मैं क्या करता हूं। चुप बैठ। 2 रुपीज औरत तुम क्या हो बे मैं अपनी औकात पर आ जाऊंगा। औकात क्या है तुम्हारी अपनी बहनों और बीवी के साथ यह शब्द निकालोगे।”
Salman Khan का बिग बॉस 19 से पहले भी दिखी थी नाराजगी
जब सलमान खान को Zubair Khan भाई कहकर संबोधित करना चाहते हैं तो Bigg Boss 19 होस्ट भड़क जाते हैं, “यह जो मोहल्ले की भाषा है उसे लेकर मत चल।” Salman Khan कहते हैं कि निकाल गंदगी अपने मुंह से खोल गटर में हूं यहां पर पहले ही दिन तूने मुझे तू तड़ाक पर ले आया है क्योंकि तुम यह डिजर्व करते हो।” बिग बॉस 11 का यह वीडियो उसे समय में चर्चा में है जब Farhana Bhatt ने बिग बॉस 19 में Neelam Giri को दो पैसे की औरत कहा है जिसकी वजह से फैंस भड़के हुए दिखे और सलमान खान ने क्लास लगा दी।