Home मनोरंजन Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट को Sara Arfeen Khan ने कहा ‘टॉक...

Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट को Sara Arfeen Khan ने कहा ‘टॉक ऑफ टाउन’, देखें कैसे मेकर्स को अनफेयर बताते हुए फिसली जुबान

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर बात कर रही सारा आरफीन खान की जुबान फिसल जाती है जिसके बाद उनसे बड़ी गलती हो जाती है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो में उन्होंने ऐसा क्या कहा जिसकी वजह से उनकी फजीहत होने लगी है।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सारा आरफीन खान जो बिग बॉस 18 में काफी सुर्खियों में रही थी और उनकी लड़ाई उस समय खूब बवाल मचाता था। इस सबके बीच बिग बॉस 19 को लेकर बात कर रही इस एक्स कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कहा जो वाकई किसी को भी हैरान कर सकता है। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर Sara Arfeen Khan ने Bigg Boss 19 में उसे कौन पसंद है इस बारे में भी खुलासा करती हुई दिखी। सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा में है। अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को टॉक ऑफ द टाउन बताती हुई सारा आरफीन खान बिग बॉस 19 को लेकर कुछ ऐसा बोल जाती है जिसपर लोग मजे लेने लगे।

Bigg Boss 19 के इन कंटेस्टेंट का जिक करती दिखी Sara Arfeen Khan

इंस्टाग्राम चैनल से इस वीडियो को जारी किया गया है जहां पैप्स से बात करती हुई सारा आरफीन खान कहती है कि बिग बॉस देखते हो कि नहीं। मैं देख रही हूं सबसे पहले तो मुझे यह सीजन ज्यादा फेयर लग रहा है सबको लग रहा होगा। मुझे लगता है कि तान्या टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है वह काफी क्यूट है। मुझे एक्चुअली शीतल भी क्यूट लगती है भोजपुरी से वह काफी स्वीट है। मैं उसे दिल से पसंद करती हूं बहुत ज्यादा। अमाल तो अमाल है।

क्यों सारा आरफीन खान की चुटकी ले रहे लोग

दरअसल बिग बॉस 19 की नीलम गिरी को लेकर बात कर रही Sara Arfeen Khan की जुबान फिसल जाती है जिसे वह शीतल कह देती है। ऐसे में लोग उनके चटकारा लेते हुए दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा बिग बॉस में शीतल कौन है तो एक ने कहा पहले ढंग से कंटेस्टेंट के नाम तो जान ले। बाकी यूजर्स भी सारा की चुटकी देते हुए दिखे क्योंकि नीलम गिरी को शीतल कहना उनके लिए भारी पड़ गया है।

Bigg Boss 19 पर सारा का ताना

इतना ही नहीं बिग बॉस 18 में सारा आरफीन खान मेकर्स को अनफेयर होने का आरोप लगाती दिखी थी और ऐसे में बिग बॉस 19 के दौरान भी उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जो अब चर्चा में।

Exit mobile version