Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बीते कुछ दिनों से बशीर अली और फरहाना भट्ट का #Bajana सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है लेकिन इस सब के बीच अब एक नया कंपटीशन देखा जा रहा है। जी हां, दरअसल सोशल मीडिया पर #Gaushaan ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद गौरव खन्ना चर्चा में आ गए हैं। 43 साल के एक्टर पर एक कंटेस्टेंट की नजर पड़ गई जब वह वर्कआउट कर रहे थे और सोशल मीडिया पर इस छिछोरपंती के वीडियो को देखकर न सिर्फ यूजर्स बल्कि घर में मौजूद शहबाज बदेशा भी शरमा गए। आइए देखते हैं Bigg Boss 19 का यह स्पेशल वीडियो जो है वाकई खास।
Gaurav Khanna पर आया बिग बॉस 19 में किसका दिल
रेडिट पर Bigg Boss 19 के वीडियो को शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा गया, “बहाना शिपर आपके पास एक प्रतियोगिता है #Gaushaan” वीडियो में गौरव खन्ना वर्कआउट कर रहे हैं तब जीशान कहते हैं, “क्या लग रही हो तुम ओहो स्लीवलेस पहन के कातिल लग रही हो तुम।” Gaurav Khanna भी चुप नहीं रहते हैं और कहते हैं, “तू भी आ जा कब तक खड़ी रहेगी वहां खिड़की पर।” इस दौरान Shehbaz Badesha हंस पड़ते हैं। वहीं जीशान कादरी कहते हैं, “नहीं नहीं मैं अकेले नहीं तुम लोग छोड़ोगे।” जिस पर गौरव कहते हैं तू भी आजा बाजार में जीशान चुप नहीं होते हैं और वह बोल उठते हैं, “चल निगोड़े।”
Bigg Boss 19 के वीडियो को देख लोग बोले ‘फाइटिंग से फ्लर्टिंग तक का सफर’
गौरव खन्ना और जीशान के बीच यह बिग बॉस 19 वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां उनकी बातचीत को सुनकर हाल ही में घर में आए शहबाज बदेशा शरमाते हुए नजर आते हैं। गार्डन एरिया के वीडियो में सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी और यूजर्स इसे देखकर कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक ने कहा खन्ना कमिटेड है किसी और को ढूंढो तो एक ने कहा फाइटिंग से फ्लर्टिंग तक का सफर।
Bigg Boss 19 की बात करें तो फिलहाल घर में फर्स्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री शहनाज गिल के भाई Shehbaz Badesha की हो चुकी है। वहीं इस हफ्ते मृदुल तिवारी, नतालिया नगमा और आवेज दरबार नॉमिनेटेड है।