Home मनोरंजन Bigg Boss 19: कौन बनेगा आपका चहेता कंटेस्टेंट? Salman Khan के साथ...

Bigg Boss 19: कौन बनेगा आपका चहेता कंटेस्टेंट? Salman Khan के साथ गर्दा उड़ाने की तैयारी में ये 4 हसीना और 2 हैंडसम हंक

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर इंतजार कर रहे फैंस के लिए 6 कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म बताया जा रहा है लेकिन इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी है। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लिए रूमर्ड कंटेस्टेंट के नाम लगातार वायरल हो रहे हैं और इस सबके बीच बिग बॉस खबरी की तरफ से इंस्टाग्राम चैनल से कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम बताए जा रहे हैं जिसे आप Salman Khan के शो में देख सकते हैं। biggboss.tazakhabar की तरफ से 6 नाम जारी किए हैं जो लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से हैं नाम शामिल जो फैंस के बीच अपनी एक जबरदस्त पहचान बनाने के बाद अब Bigg Boss 19 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कौन आ सकते हैं बिग बॉस 19 में नजर

Bigg Boss 19 के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया कि वो 6 नाम जो पूरी तरह से कंफर्म बताई जा रहे हैं वह हुनर हली, Apoorva Mukjhija, मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख, धनश्री वर्मा, भाविका शर्मा और श्रीराम चंद्र है। इसके साथ यह भी कहा गया कि यह ऑलमोस्ट फाइनल नाम है लेकिन 100 परसेंट कंफर्म नहीं है। अगर ये बिग बॉस 19 में आते हैं तो निश्चित तौर पर इन्हें देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि अपनी अपनी सबकी एक हिस्ट्री रही है और उनका कंट्रोवर्सी से भी गहरा नाता रहा है।

सलमान खान के Bigg Boss 19 में हर रुमर्ड कंटेस्टेंट की अपनी हिस्ट्री

जहां तक बिग बॉस 19 के लिए रुमर्ड कंटेस्टेंट की बात करें तो अपूर्वा मखीजा, Dhanashree Verma और मिस्टर फैजू को किसी पहचान की जरूरत नहीं है और वे अक्सर विवादों के घेरे में रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रीराम चंद्र भी साउथ में जाना पहचाना नाम है और उनकी गायिकी से लेकर होस्टिंग तक को लोगों ने खूब पसंद किया है। हुनर अली और भाविका शर्मा भी फैंस के बीच सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। Bigg Boss 19 में देखना काफी अलग होने वाला है।

बिग 19 के फैंस को इस बात का इंतजार रहने वाला है कि आखिर कब Salman Khan के शो के लिए फाइनल अपडेट की लोगों को जानकारी मिलती है।

Exit mobile version