Bigg Boss 19: बीबी हाउस में इस समय कैप्टन अमाल मलिका का रौला देखने को मिल रहा है। वह सभी से ड्यूटी करवा रहे हैं। इसके साथ ही सबसे ज्यादा टारगेट फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को कर रहे हैं। अमाल मलिक एक बार फिर से खाने की वजह से चर्चाओं में है। दरअसल, जब वो कैप्टन बने थे तो उन्होंने फरहाना भट्ट के काम ना करने पर खाना बंद किया था। इतना ही नहीं वो उनकी थाली भी फेंक चुके हैं। लेकिन अब वो सेम चीजें अपनी पुरानी दोस्त तान्या मित्तल के साथ कर रहे हैं। हालहि में आए प्रोमो में वो तान्या मित्तल के खाने को रोकने को लेकर भिड़ते दिखेंगे। अमाल का स्टंट उन पर भारी पड़ सकता है। बिग बॉस 19 का नया प्रोमो देखकर काफी सारे लोगों के लग रहा है कि, खाने जैसी चीज को बंद करना या फिर दबाब बनाना इंसानियत के खिलाफ है।
Bigg Boss 19 में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच छिड़ी जंग
आपको बता दें, बिग बॉस 19 का नया प्रोमो आया है। जिसमें अमाल मलिक कैप्टन का रुल बताते हुए सभी को एक साथ टेबल पर बैठकर खाना खाने को कह रहे हैं।
देखें वीडियो
लेकिन तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट मना करती हुई दिख रही हैं। जिसकी वजह से वो खाना बंद करने के लिए कह रहे हैं। इस दौरान तान्या और अमाल के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिल रही है। बीच-बीच फरहाना भट्ट का रिएक्शन भी दिख रहा है। अरमान मलिक के इस फैसले ने एक बार फिर से बीबी हाउस में नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। जिसका फायदा और नुकसान दोनों ही अमाल मलिक को हो सकता है।
फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल का खाना बंद करके क्या अपनी ही छवि खराब कर रहे अमाल मलिक?
जब से अमाल मलिक बिग बॉस 19 में आए हैं। तब से वो अपनी गालियों और गुस्सेल बिहेवियर की वजह से चर्चाओं में हैं। सलमान खान और खुद उनके पिता डब्बू मलिक उन्हें कंट्रोल करने को बोल चुके हैं। लेकिन वो अपने बर्ताव की वजह से फिर से चर्चाओं में है। फरहाना भट्ट का खाना फेंकना हो या फिर रोकना हो, हर बार अमाल की गलत इमेज घर से बाहर जाती है। अब उन्होंने वैसे ही चीज तान्या मित्तल के साथ भी कर दी है। तान्या मित्तल जब उनकी दोस्त थी तो तब उन्होंने अमाल की काफी सेवा की है। उनके लिए खाना बनाना हो या फिर कपड़े और दवाई का ध्यान रखना हो, वो हर चीज की केयर करती थी। लेकिन अब अमाल मलिक जिस तरह से उनके खाने को रोकने के लिए कह रहे हैं। ये एक्शन उन पर भारी पड़ सकता है।
