Home मनोरंजन Bigg Boss 19: क्या Salman Khan के शो में चलेगा Munawar Faruqui...

Bigg Boss 19: क्या Salman Khan के शो में चलेगा Munawar Faruqui और Elvish Yadav का क्लास, इस तलाकशुदा एक्टर को लेकर भी है अटकलें

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि प्रीमियम नाइट पर दो सीनियर्स मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव का धमाका देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन एक्टर्स को अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 की बात करें तो उसका खुमार शो शुरू होने से पहले ही देखा जा रहा है। जहां लोग इससे जुड़ी हर जानकार के लिए बेताब हैं। वही प्रीमियर डे पर सितारों की महफिल सजने वाली है क्योंकि न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि बिग बॉस के सीनियर कंटेस्टेंट्स भी नजर आने वाले हैं। इनमें से दो विनर का नाम सामने आ रहा है। आइए जानते हैं Bigg Boss 19 रुमर्ड कंटेस्टेंट के बीच एल्विश यादव और Munawar Faruqui को लेकर क्या है खबर जो फैंस की एक्साइटमेंट में डबल धमाका लगाने के लिए काफी है।

बिग बॉस 19 में दिखेगा Elvish Yadav संग Munawar Faruqui का भाईचारा

बिग बॉस खबरी के रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी प्रीमियर पर एंट्री कर सकते हैं। एक्सक्लूसिव इस बात की जानकारी दी गई है कि फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज होने की वजह से Bigg Boss 19 में उन्हें बुलाया जा सकता है और प्रीमियर एपिसोड पर वह धमाका करने वाले हैं। हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित तौर पर काफी खास होने वाला है।

क्या Bigg Boss 19 में आएंगे यह पॉपुलर तलाकशुदा एक्टर

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है की संजीदा शेख शेख के Ex पति Aamir Ali के अलावा कुमकुम भाग्य एक्टर मुग्धा चाफेकर और झनक फेम चांदनी शर्मा को भी अप्रोच किया गया है। गौरतलब है कि आमिर अली संजीदा शेख के साथ तलाक की खबरों के बाद काफी सुर्खियों में रहे थे। ऐसे में उन्हें बिग बॉस 19 में देखना दिलचस्प हो सकता है। Chandani Sharma को ऑलमोस्ट कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है लेकिन आमिर अली और मुग्धा चाफेकर को लेकर फिलहाल बातचीत जारी है।

Bigg Boss 19 को लेकर हर अपडेट के बीच इस बात पर नज़रें बनी हुई है कि आखिर इस बार कंटेस्टेंट बनकर कौन धमाका करने वाले हैं।

Exit mobile version