Border 2 Advance Booking: क्या सनी देओल ने धुरंधर को किया चारों खाने चित्त, जानिए ओपनिंग डे पर कौन से रिकॉर्ड हो सकते धाराशाई

Border 2 Advance Booking: बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग के मामले में क्या धुरंधर 2 को पटकनी दे पाई है। आइए जानते हैं आखिर किस तरह से रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सनी देओल की फिल्म और यह चर्चा में है। ओपनिंग डे कलेक्शन का हाल भी आईए जानते हैं।

Border 2 Advance Booking: 23 जनवरी को अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली सनी देओल की ब्लॉकबस्टर सीक्वल बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है जो निश्चित तौर पर 1997 में बॉर्डर देखने वाले फैंस के लिए काफी खास होने वाली है। इस सबके बीच आखिर ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म क्या कमाल दिखाई थी और बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग में क्या यह धुरंधर को मात दे पाई है। इस सब के बीच आखिर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म क्या कमाल दिखा सकती है। कौन से रिकॉर्ड मुसीबत में है। इस सब को लेकर आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में।

Border 2 Advance Booking में क्या सनी देओल ने रणवीर सिंह की धुरंधर पर पड़े भारी

जहां तक बात करे रणवीर सिंह की धुरंधर की तो एडवांस बुकिंग में यह 4 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। यह आंकड़े रिलीज से 1 दिन पहले के हैं। वहीं इस सबके बीच बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग में यह लगभग 6 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं ब्लॉक सीट पर 10.21 करोड रुपए का कलेक्शन बताया जा रहा है। सैक्निलक की इस रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है क्योंकि माना जा रहा है कि यह आधी रात तक 10 करोड़ के आसपास हो सकती है। वहीं धुरंधर एडवांस बुकिंग में यह 9 करोड़ के आसपास कमाई की थी।

बॉर्डर 2 रिलीज से किन रिकॉर्ड्स पर है खतरा

अगर सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट्स और ट्रेंड की मानते हैं तो सनी देओल की बॉर्डर 2 ओपनिंग डे पर आसानी से धुरंधर और छावा जैसी फिल्मों की रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। जहां धुरंधर ने 28 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो छावा ने ओपनिंग दिन भर 31 करोड़ रुपए थे। वहीं अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो बॉर्डर 2 ओपनिंग पेपर 40 करोड रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

जेपी दत्ता की बॉर्डर 30 साल के बाद बॉर्डर 2 के तौर पर वापसी कर रही है जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। यह गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Exit mobile version