Home मनोरंजन Cannes 2025 में Janhvi Kapoor और Alia Bhatt को टक्कर देगी शालिनी...

Cannes 2025 में Janhvi Kapoor और Alia Bhatt को टक्कर देगी शालिनी पासी और ये Shark Tank India फेम! फैशन सेंस से सबके उड़ा देती हैं तोते

Cannes 2025: शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाली पारुल गुलाटी भी कान्स 2025 में धमाका करने के लिए तैयार है और इस दौरान शालिनी पासी से लेकर जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट भी लोगों को इंप्रेस करेंगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Cannes 2025
Photo Credit- Google Cannes 2025

Cannes 2025: 13 मई से शुरू होने जा रहे हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 तक चलने वाला है और इस दौरान कई हसीनाओं पर लोगों की नजरे बनी रहेगी जो इस साल कार्पेट पर अपने फैशन से लोगों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। निश्चित तौर पर Cannes 2025 लिस्ट में एक बार फिर से ऐश्वर्या राय का नाम बताया जा रहा है। इसके अलावा आलिया भट्ट से लेकर Janhvi Kapoor भी अपने फैशन सेंस से दुनिया भर को हैरान कर सकती है लेकिन उन्हें टक्कर देने के लिए शालिनी पासी सहित शार्क टैंक इंडिया की हसीना पारुल गुलाटी भी पहुंचने वाली है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

कान्स 2025 में Parul Gulati देंगी बॉलीवुड हसीनाओं को जबरदस्त टक्कर

Alia Bhatt जाह्नवी कपूर जैसी बॉलिवुड हसीनाएं Cannes 2025 के कार्पेट पर अपना रंग जमाने के लिए तैयार है लेकिन उसमें फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स शालिनी पासी का भी नाम सामने आ रहा है लेकिन इस सब के बीच शार्क टैंक इंडिया में नजर आ चुकी एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी भी अपने फैशन सेंस से तड़का लगा सकती हैं। कान्स 2025 में वह भी डेब्यू करने के लिए तैयार है।

पारुल गुलाटी को चाहने वालों की नहीं है कमी

शार्क टैंक इंडिया में निशा हेयर हेयर एक्सटेंशंस के लिए फंड की मांग करने के लिए आई थी जहां जज उनसे काफी इंप्रेस हुए थे। मालकिन के नाम से पॉपुलर निशा हेयर की मालकिन के इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और यह सच है कि उनके फैशन सेंस और स्टाइल की लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। अब Cannes 2025 में वह क्या तड़का लगाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Cannes 2025 तक पहुंचना पारुल गुलाटी के लिए नहीं रहा आसान

Parul Gulati ने कान्स 2025 को लेकर एक पोस्ट में इस बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दिसंबर 2021 में मैं फ्रांस में मेड इन हेवन की शूटिंग कर रही थी और मेरे पास शूटिंग से एक दिन की छुट्टी थी. मुझे पता चला कि ट्रेन से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर है और मैं बस एक पर चढ़ गई और वहां पहुंच गई लेकिन दुख की बात है कि उस दिन वहां बेडिकेट्स लगी हुई थी और मैं रेड कारपेट या कान्स थिएटर की सीढ़िया पर कदम नहीं रख सकती थी। मैं इतनी मेहनत से खुद को प्रकट कर रही थी कि मैं एक दिन ऐसा करूंगी और इस साल आपकी लड़की कान्स जा रही है।”

बॉलीवुड सेलेब्स जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट जैसे सितारों के सामने शालिनी पासी और पारुल गुलाटी अपने फैशन से क्या कमाल दिखाएंगी, इस पर लोगों की नजरे रहेंगी।

Exit mobile version