Home मनोरंजन Chahat Web series on ULLU: पिता के हमउम्र शख्स के साथ हद...

Chahat Web series on ULLU: पिता के हमउम्र शख्स के साथ हद पार करती दिखीं रिया! जानिए कब दस्तक देगी आलिया नाज की सीरीज

Chahat Web series on ULLU: उल्लू पर बहुत जल्द 'चाहत' वेब सीरीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार है जिसका ट्रेलर आज जारी किया गया। ट्रेलर में रिया नाम की एक लड़की की कहानी दिखाई गई है। वहीं ट्रेलर में खूब ट्विस्ट और टर्न भरपूर है। इसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और कहानी की आगे की झलक जानने के लिए बेताब हैं।

0
Chahat Web series on ULLU

Chahat Web series on ULLU: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर बहुत जल्द एक और अलग वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘चाहत’ पार्ट 1 वेब सीरीज की जो फिलहाल ट्रेंड में है। उल्लू ने इसका ऑफिशल ट्रेलर जारी कर इसकी रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी है। कहने में दो राय नहीं है 1 मिनट 51 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद उल्लू पर वेब सीरीज का लुत्फ उठाने वाले लोगों का चेहरा खिल उठा है। एक बार फिर अलग कहानी और ट्विस्ट के साथ ‘चाहत’ वेब सीरीज आ गई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है सीरीज में खास और कब रिलीज हो रही है यह कहानी।

यह है वेब सीरीज की कहानी

जहां तक इस वेब सीरीज की बात करें तो यह रिया नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। वीडियो में यह दिखाया गया है कि रिया के पिता उन्हें अपने एक दोस्त के यहां छोड़ कर चले जाते हैं। हालांकि हद तो तब हो जाती है जब रिया की अपने पिता के हमउम्र शख्स के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती है। दोनों वेब सीरीज में कई हदें पार करते हुए नजर आते हैं लेकिन इस सब के बीच ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन रिया एक लड़के के साथ नजर आती है जो मास्क लगाए हुए रहता है। यहीं पर वेब सीरीज का ट्रेलर खत्म हो जाता है। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर मास्क में छिपा हुआ लड़का कौन है और रिया प्यार का नाटक क्यों कर रही थी।

यहां देखें Video:-

इस दिन रिलीज होने वाली है वेब सीरीज

कहने में दो राय नहीं है कि इस ट्रेलर में खूब सस्पेंस है और इसे देखने के बाद किसी की भी बेताबी बढ़नी लाजमी है। ट्रेलर को जारी करते हुए उल्लू ने कैप्शन में लिखा, “अब हमें होश नहीं अपना भी, इस चाहत में जाएगी शायद जा भी। मंजूर है हमें सब इस जुनून में यही मेरा इश्क है और सपना भी।” जहां इस वेब सीरीज की बात करें तो इसमें रिया के किरदार में आलिया नाज नजर आ रही है तो अनीता जायसवाल भी नौकरानी बनी हुई नजर आई। यह वेब सीरीज 28 नवंबर 2023 को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version