Home मनोरंजन Chhaava Review: Valentine’s Day पर क्या Vicky Kaushal को देखने सिनेमाघरों में...

Chhaava Review: Valentine’s Day पर क्या Vicky Kaushal को देखने सिनेमाघरों में जा रहे आप? Taran Adarsh से जानिए फिल्म की खासियत

Chhaava Review: विक्की कौशल की छावा रिलीज होने से पहले क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म, तरण आदर्श ने छावा रिव्यू देते हुए बताया है कि आखिर कैसी है विक्की कौशल से लेकर अक्षय खन्ना तक की फिल्म में एक्टिंग। आइए जानते हैं।

0
Chhaava Review
Photo Credit- Screen Grab From x Taran Adarsh Chhaava Review

Chhaava Review: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए इस पर अपना रिव्यू दिया है। इस फिल्म को शानदार बताया है और इसे 4.5 रेटिंग दिया है। निश्चित तौर पर उन फैंस के लिए छावा रिव्यू काफी जबरदस्त है जो Vicky Kaushal को देखने का इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे में सिनेमाघरों में जाने से पहले आइए जानते हैं Chhaava Review में क्या है खास जो इसे आपके लिए स्पेशल बना रहा है।

Chhaava Review में जानें कैसे निर्देशन ने विक्की कौशल की फिल्म को बनाया जीवंत

छावा रिव्यू की बात करें तो फिल्म एक ऐतिहासिक, इमोशंस, जुनून, देशभक्ति का मिश्रण है जिसमें Vicky Kaushal अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर साबित कर देते हैं कि क्यों उन्हें बेहतरीन अभिनेता कहा जाता है। लक्ष्मण उटेकर की कहानी इसमें सफलता देने के लिए कारगर है। संभाजी महाराज की प्रेरक कहानी को जीवंत करने में काफी हद तक सफल हुए हैं जो आपका मन मोह लगा। निश्चत तौर पर लक्ष्मण उटेकर की यह कहानी आपका मन मोह लेने के लिए काफी है।

Chhaava Review में क्यों Vicky Kaushal बने अब सुपरस्टार

तरण आदर्श ने विक्की कौशल की एक्टिंग को लेकर भी बात की है और उन्होंने बताया कि छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में Vicky Kaushal शानदार बनाने में कामयाब हुए हैं निश्चित तौर पर याहू उन्हें पुरस्कार दिलाने के योग्य बनाता है। उनकी प्रभावशाली स्क्रीन पर उपस्थिति उनका डायलॉग बोलने का अंदाज और इमोशनल साइड फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए काफी है। उन्होंने रश्मिका मंदाना की एक्टिंग को छावा फिल्म में सबसे बेहतरीन बताया है। उनके मुताबिक फिल्म में गहराई और सुंदरता को लाने में रश्मिका मंदाना ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की है।

Chhaava Review में जानें स्टार कास्ट की एक्टिंग

अक्षय खन्ना की एक्टिंग को लेकर तरण आदर्श ने कहा है कि उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बेहतरीन अभिनेता क्यों है। औरंगजेब के रूप में वह अद्भुत है और उनकी खामोशी भी बहुत कुछ बयां करती है। इसके अलावा आशुतोष राणा की एक्टिंग की भी तारीफ की गई है लेकिन उन्हें और स्क्रीन समय मिलने के बारे में वह बात करते दिखे। दिव्या दत्ता और डायना पेंटी में अपनी शानदार छवि इस फिल्म में छोड़ती हैं।

Chhaava Review में जानें क्यों यह कहानी आपको बांधेगी

फिल्म की विजुअलिटी को लेकर तरण आदर्श ने कहा है कि यह अदभुत है। विशाल युद्ध क्षेत्र हो या फिर शाही महल जिस तरह से छावा में दिखाया गया है वह निश्चित तौर पर इसे बेहतरीन बनाती है। इसके अलावा ए आर रहमान का साउंड ट्रैक Chhaava को सफल बनाने के लिए काफी है। बैकग्राउंड कभी-कभी आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसके अलावा यह आपको अपनी कहानी से बांधकर रखने के लिए काफी है।

हालांकि Chhaava Review को लेकर तरण आदर्श की यह अपनी राय है। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो कल यानी 14 फरवरी को इस सिनेमाघरो में एंजॉय कर सकते हैं।

Exit mobile version