Chhatriwali First Look: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। रकुल प्रीत सिंह अपने लुक्स के अलावा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी काफी मशहूर है। इसी बीच उनकी एक आने वाली फिल्म ‘छत्रीवाली’ के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है।
‘छत्रीवाली’ की कहानी है कुछ हटके
रकुल प्रीत की नई फिल्म ‘छत्रीवाली’ में उन्होंने एक ऐसी भूमिका निभाई है जिसे आज तक किसी भी आपस में नहीं निभाया है। बता दें कि, रकुल प्रीत की नई फिल्म ‘छत्रीवाली’ की कहानी काफी हटके और मजेदार है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह फिल्म काफी सुर्खियों में आ गई थी लेकिन अब फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। बता दें कि, फैंस रकुल प्रीत की नई फिल्म ‘छत्रीवाली’ के फर्स्ट लुक को देखकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पोस्टर शेयर करते हुए लिखा दिलचस्प कैप्शन
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी आगमी फिल्म ‘छत्रीवाली’ के फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लिखा- ‘जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए।
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म
रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम पर कैप्शन को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए कितनी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में रकुल एक कंडोम टेस्टर की भूमिका को प्ले कर रहे हैं जिसे आज तक किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं किया। रकुल प्रीत की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी बता दें कि छत्रीवाली को मशहूर ओटीटी जी 5 पर रिलीज किया जाएगा, परंतु अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
Also Read: Honda EM1 Electric Scooter: होंडा ने उतारा अट्रैक्टिव लुक वाला स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स जानकर…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।