Home मनोरंजन Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10: Rajinikanth की धाकड़...

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10: Rajinikanth की धाकड़ स्टाइल के सामने पस्त हुए Hrithik Roshan, कमाई में Mahavatar Narsimha ने किसे दी पछाड़

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10: कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 के सामने क्या महावतार नरसिम्हा का जादू ज्यादा देखने को मिला।आखिर किसे पटकनी मिली और किसने अपनी बादशाहत जारी रखी है। आइए जानते हैं कमाई का हाल क्या है।

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10
Photo Credit- Google Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10: वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर कुली के साथ जबरदस्त तकरार देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रजनीकांत का जलवा कुछ इस कदर दिख रहा है कि ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी भी कमतर पड़ी। सिनेमाघरों में इसे फिलहाल मुंह की खानी पड़ रही है लेकिन इस सब के बीच Mahavatar Narsimha पिछले 1 महीने से धमाकेदार कमाई से हर किसी के लिए मुसीबत बनी पड़ी है। शनिवार को एक बार फिर अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म का खुमार देखा गया। आइए जानते हैं Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10 कमाई में किसे पटखनी मिली है और किसका वर्चस्व देखा जा रहा है।

Rajinikanth का दिखा कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 में तहलका

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 का हाल देखें तो शनिवार को रजनीकांत के साथ आमिर खान और नागार्जुन का प्रभाव देखने को एक बार फिर मिला। वॉर 2 को यहां मात खानी पड़ी है। दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई 11.1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां तमिल में फिल्म ने 7.5 करोड़ तो हिंदी में 2.22 करोड़ तो तेलुगु में 1.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 96.75% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 247.52 करोड़ है। बहुत जल्द यह 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

वॉर 2 की निकली कुली के सामने अकड़

महावतार नरसिम्हा से परे अगर Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10 की बात करें तो Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर की जोड़ी होने के बाद भी फिल्म का कमाई 6.2 करोड़ रुपए पर आ गई है। हालांकि 55% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और हिंदी में 5.35 करोड़, तमिल में 0.1 करोड़ तो तेलुगु में 0.75 करोड़ रुपए की कमाई बताई जा रही है। कुल कलेक्शन 214.62 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिलहाल Rajinikanth को टक्कर देने के लिए वॉर 2 को काफी मेहनत की जरूरत है।

Mahavatar Narsimha से इस तरह मात खा गए Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 10

हालांकि कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 से हटके महावतार नरसिम्हा का हाल देखें तो यह लगातार सुनामी मजा रही है। 5वें शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपए रहा जो वाकई हैरान कर देने के लिए काफी है। 225 करोड़ से ज्यादा भारत में कमाई कर चुके फिल्म की दसवें दिन की कमाई की बात करें तो इसने 23.1 करोड़ रुपए छपे थे जो निश्चित तौर पर कुली और वॉर 2 को पछाड़ देने के लिए काफी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस के जंग में कौन बादशाह बनता है यह देखना दिलचस्प है।

Exit mobile version