Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर कुली और वॉर 2 की जंग जारी है और ऐसे में दोनों के बीच उठा पटक में रजनीकांत कहीं ना कहीं Jr NTR और ऋतिक रोशन पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच मंगलवार को छठे दिन दोनों फिल्मों की कमाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई। कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 की बात कर तो यहां Rajinikanth का बोलबाला देखने को फिर मिला है। दूसरी तरफ Hrithik Roshan को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ sacnilk की रिपोर्ट्स की माने तो कुली दुनिया भर में 400 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। आईए जानते हैं कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6।
कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 में रजनीकांत की कमाई का जादू
कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 की बात करें तो पहले मंगलवार को फिल्म ने 9.51 करोड़ रुपए है। Rajinikanth की फिल्म की कमाई तमिल में 5.51 करोड़ रुपए तो हिंदी में 2.31 करोड़ रुपए और तेलुगु में 1.69 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। 20.75% की मंगलवार की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है और इसके साथ ही भारत में इसकी कुल कमाई 216 करोड़ है। निश्चित यहां पर वॉर 2 फुस्स साबित हो रही है। ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए मेहनत करने की जरूरत है।
Hrithik Roshan और Jr NTR की हालत टाइट
कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 की बात करें तो यहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर कमतर नजर आ रहे हैं। जहां 6ठें दिन पर फिल्म की कमाई 8.35 करोड़ है। हिंदी में 7 करोड़ तो तमिल में 0.1 करोड़, तेलुगु में 1.25 करोड़ की कमाई हुई है। वैसे ऋतिक की फिल्म की कमाई में सिर्फ 4.57% की कमी दर्ज की गई है तो वहीं कलेक्शन 193.93 करोड़ भारत में बताई जा रही है। 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बुधवार को फिल्म को कम से कम 8 करोड़ की कमाई करनी पड़ेगी।
वहीं कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 के बाद यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस वीकेंड तक दोनों फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है क्योंकि आगे जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी रिलीज होने वाली है।