Home मनोरंजन Crazxy Audience Review: ‘सीखो बॉलीवुड…’ Sohum Shah की एक्टिंग को देखने के...

Crazxy Audience Review: ‘सीखो बॉलीवुड…’ Sohum Shah की एक्टिंग को देखने के बाद फैन ने कहा ‘Mind Blowing’, देखें यूजर्स के शॉकिंग रिएक्शन

Crazxy Audience Review: अपनी फिल्म Tumbbad से धमाल मचा चुके सोहम शाह की फिल्म क्रेजी सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फैंस इसे देखने के बाद आखिर क्या कह रहे हैं। आइए जानते हैं क्रेजी ऑडियंस रिव्यू।

Crazxy Audience Review
Photo Credit- Google Crazxy Audience Review

Crazxy Audience Review: फिल्म क्रेजी पिछले लंबे समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है और ऐसे में आज जब यह रिलीज हो गई तो सोशल मीडिया पर लोग इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। आखिर Crazxy को देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं। क्रेजी ऑडिएंस रिव्यू को जानने के बाद आप इस फिल्म और सोहम शाह की पापुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। फिल्म को लेकर दर्शक अपनी-अपनी दिल की बात कहते हुए नजर आए लेकिन अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं क्रेजी ऑडियंस रिव्यू क्या है।

Crazxy Audience Review में देखें क्या कह रहे Sohum Shah के फैंस

क्रेज़ी ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर फैंस इसे देखने के बाद सोहम शाह की एक्टिंग के फैन हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “Sohum Shah एक जीनियस है। Tumbaad के बाद जब सभी को लगा कि यह उनकी रचनात्मकता का चरम था तो उन्हें इस वीकेंड Crazxy देखने की जरूरत है। यह फिल्म एक अनोखी कहानी, आउट ऑफ द बॉक्स स्क्रीन प्ले, सिनेमैटिक कैमरा शॉट और शानदार प्रदर्शन का मिश्रण है।

Crazxy Audience Review में Sohum Shah की एक्टिंग देख यूजर्स ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

सोहम शाह अपनी फिल्म क्रेजी को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं रहने दिए थे। एल्विश यादव से लेकर पूनम पांडे, राखी सावंत जैसे स्टार्स के साथ उन्होंने कोलैबोरेट किया था जो सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त पापुलैरिटी रखते हैं। अब ऐसे में Crazxy को फैंस किस कदर प्यार देते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। वहीं एक यूजर ने लिखा, “अभी क्रेजी निश्चित रूप से 4.5। एक ही अभिनेता के साथ अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म। भाई जीरो कैमियो सीखो बॉलीवुड तब भी 1.5 घंटे लगी हुई थी। बहुत ही अनोखी अवधारणा सिनेमैटोग्राफी सभी की तरह अच्छी है।”

Sohum Shah की फिल्म क्रेजी को लेकर खुमार पिछले लंबे समय से बरकरार था जहां इस फिल्म का गाना ‘गोली मार भेजे में’ और अभिमन्यु को लोगों ने काफी पसंद किया और अब यह देखना है कि सिनेमाघरों में फैंस किस कदर क्रेजी नजर आती है।

Exit mobile version