Home मनोरंजन Deepika Padukone की 39 की उम्र में भी ग्लोइंग स्किन का राज...

Deepika Padukone की 39 की उम्र में भी ग्लोइंग स्किन का राज है ये 3 चीज, बिग बॉस 19 फेम नगमा के सामने किया था खुलासा

Deepika Padukone: अगर दीपिका पादुकोण की तरह आप भी चेहरे को बेदाग और खूबसूरत दिखाना चाहती है तो इन 3 चीजों से बने हुए मास्क तैयार कर के लगा सकती हैं जिसका इस्तेमाल बॉलीवुड की मस्ती गर्ल करती है। इसका खुलासा उन्होंने बिग बॉस 19 फेम नगमा मिराजकर के सामने किया था।

Deepika Padukone
Photo Credit- Google Deepika Padukone

Deepika Padukone: 5 जनवरी 2025 को दीपिका पादुकोण अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। यह सच है कि उनकी चमकती त्वचा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना शायद नामुमकिन है लेकिन अपनी स्किन को तरोताजा और फ्रेश रखने के लिए वह 3 चीजों का इस्तेमाल करती हैं। इसका खुलासा उन्होंने बिग बॉस 19 फेम नगमा मिराजकर के सामने किया था जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। आखिर ग्लोइंग स्किन के लिए वह किस घर के नुस्खे को आजमाती है। खुद दीपिका पादुकोण ने इस बारे में जिक्र किया। आइए जानते हैं क्या है वह जो बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल का ब्यूटी सीक्रेट है।

Deepika Padukone इन 3 चीजों के मास्क को लगाकर करती है स्किन केयर

इंस्टाग्राम से इस क्लिप को शेयर किया गया जहां दीपिका पादुकोण की ग्लोइंग स्किन का राज सामने आया है। एक्ट्रेस ने खुद बताया कि वह बेसन, हल्दी और मलाई से बने हुए एक डीआईवाय फेस मास्क का इस्तेमाल करती है जो उनके चमकदार साफ और रेडिएंट स्किन के लिए एक भारतीय नुस्खा है। यह नेचुरल स्क्रीन केयर हैक है जो आप आसानी से अपने घर में कर सकते हैं। इसके लिए आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं है। केमिकल फ्री और तुरंत ग्लो पाने के लिए यह एकदम सही नुस्खा है।

कैसे दीपिका पादुकोण का नुस्खा कर सकता है काम

अगर दीपिका पादुकोण के ग्लोइंग स्किन सीक्रेट में इस्तेमाल किए गए मास्क को डिकोड करें तो बेसन में क्लींजर, ग्लो बूस्टर और टैनिंग कम करने की कैपेसिटी होती है जो डेड सेल्स को निकाल कर आपकी त्वचा को चमकदार बनाती हैं। वहीं हल्दी की बात करें तो यह मुंहासे के निशान को कम करने में फायदेमंद है तो इसके अलावा आपकी स्किन को टैनिंग को भी कम करके नेचुरली ब्राइट रखता है। जहां तक बात करें मलाई की तो मलाई से बेजान त्वचा में निखार आता है और यह आपके चेहरे की गंदगी को साफ कर सकता है।

आप भी दीपिका पादुकोण की तरह अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप इसे आजमा सकती हैं।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version