Home मनोरंजन ‘ये 9 से 5 का काम नहीं…’ क्या Deepika Padukone के खिलाफ...

‘ये 9 से 5 का काम नहीं…’ क्या Deepika Padukone के खिलाफ हुआ यह एक्टर, Sandeep Reddy Vanga विवाद पर महीनों बाद तोड़ी चुप्पी

Deepika Padukone: संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच हुई टकरार को लेकर अदिवि शेष ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो है चर्चा में। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह 9 से 5 का काम नहीं है।

Deepika Padukone
Photo Credit- Google Deepika Padukone

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा जो अपने-अपने क्षेत्र में एक चर्चित नाम बने हैं लेकिन जो दोनों के बीच की तनातनी कुछ समय पहले काफी सुर्खियों में रही थी। जहां यह कहा गया था कि 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर दीपिका और संदीप के बीच बहस हुई जिसके बाद Deepika Padukone ने प्रभास की स्प्रिट से किनारा कर लिया। वहीं इस सबके बीच अब महीनों बाद एक्टर अदिवि शेष चुप्पी तोड़ते हुए नजर आए और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसकी चर्चा हो रही है। तेलुगू अभिनेता ने यहां तक कह कह दिया कि यह 9 से 5 का काम नहीं है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

दीपिका पादुकोण और Sandeep Reddy Vanga की तकरार की असली वजह है अभी भी राज

पिंकविला के साथ बातचीत में Adivi Sesh ने Deepika Padukone और संदीप रेड्डी वांगा की तकरार को लेकर कहां कि मैं इस बारे में पूरी तरह से नहीं बता सकता क्योंकि यह उन दोनों के बीच की बातें हैं। पूरा मामला क्या था यह वही उन्हें ही पता होगा। हालांकि मैंने उन हालातो में काम किया है जहां मैं व्यस्त आर्टिस्ट के साथ काम किया जो हफ्ते में सिर्फ 3 घंटे ही आ पाते थे। वेनेला किशोर जिन्हें साउथ इंडिया का जॉनी लीवर कहा जाता है और वह काफी बिजी रहते हैं लेकिन हमें ऐसे माहौल में भी एडजस्ट करना पड़ता है।

अदिवि शेष ने Deepika Padukone और Sandeep Reddy Vanga विवाद पर दी ये राय

Adivi Sesh ने दीपिका पादुकोण के को लेकर हुए विवाद पर कहा कि फिल्म निर्माता और अभिनेताओं के बीच सहमति होती है और जो सहमति पहले बनती है वही मायने रखती है। इसमें कोई और नियम नहीं होता क्योंकि फिल्म 12 घंटे बनती है 18 घंटे बनती है 6 घंटे भी बनती है और यह 9 से 5 का काम नहीं है। यह पूरी तरह से फिल्म निर्माता और अभिनेता के बीच की सहमति पर निर्भर करता है।

बजट की दिक्कत भी हो सकती है वजह

Deepika Padukone के मदरहूड और काम को लेकर 8 घंटे की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर शेड्यूल में 20 दिन और जोड़े जाए जाते हैं तो बजट की भी दिक्कत हो सकती है। अगर फिल्म निर्माता के पास बजट नहीं है तो वह कैसे एडजस्ट करेंगे। ऐसे में फिल्म निर्माता और अभिनेता के बीच पहले ही सहमति होनी चाहिए।

Exit mobile version