Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान की जोड़ी हर बार लोगों को पसंद आती है। यही वजह है कि फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं Suhana Khan की किंग को लेकर Deepika Padukone के नाम पर गहमागहमी जारी थी। अब पिंकविला रिपोर्ट के मुताबिक मस्तानी गर्ल की ऑफीशियली सिद्धार्थ आनंद और Shah Rukh Khan की King में एंट्री बताई जा रही है। वहीं इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सुहाना खान की डेब्यू फिल्म फ्लॉप नहीं हो सकती है। आइए जानते हैं क्या बोल रहे हैं यूजर्स किंग को लेकर।
King में दीपिका पादुकोण की एंट्री के साथ कहानी और शूटिंग को लेकर क्या है अफवाहें
पिंकविला रिपोर्ट्स की माने तो 18 मई 2025 से किंग की शूटिंग शुरू हो सकती है। वहीं इसमें शाहरुख खान, सुहाना खान के साथ अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और Deepika Padukone का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म में Shah Rukh Khan की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर दिखाई देंगी और वह Suhana Khan की मां होंगी। इतना ही नहीं King में दीपिका स्क्रीन पर कम समय के लिए नजर आएंगी लेकिन यह काफी इफेक्टिव होने वाला है।
किंग में शाहरुख खान संग Deepika Padukone को देखने के लिए क्या कह रहे यूजर्स
सुजॉय घोष द्वारा लिखित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित King 2026 में रिलीज हो सकती है। x पर एक यूजर ने लिखा, “प्रोफेशनल की कॉपी प्लस टैलेंट सुहाना की एक्टिंग घटिया फिल्म भी बनेगी तो फ्लॉप नहीं होगी। अब दीपिका पादुकोण है ना सेमी हिट या चिंदी हिट तो बन जाएगी।” एक यूजर ने कहा, “द नेक्स्ट एपिक।” एक यूजर ने लिखा, “फिर से Shah Rukh Khanऔर Deepika Padukone स्क्रीन पर शानदार लग रहे हैं लेकिन यह हमेशा दीपिका के का साथ ही क्यों शाहरुख के लिए कई और अभिनेत्री शूट कर सकती है लेकिन निर्माता हमसे बेहतर जानते हैं।”
यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की किंग में दीपिका पादुकोण पहले ही आ सकती थी लेकिन अपनी बेटी दुआ की पैरेंटिंग में वह व्यस्त होने की वजह से ऐसा ना कर सकी। अब वह फिर से किंग में वापसी करने के लिए तैयार है।