Deepika Padukone: जब बात फैशन सेंस की आती है तो कुछ एक्ट्रेस का नाम टॉप पर होता है और इन्हीं में से एक है दीपिका पादुकोण जो अपने आउटफिट से हर बार सुर्खियों में होती है। जहां बीते दिन उन्हें रेड पुलओवर में स्पॉट किया गया तो वहीं इस सबके बीच Peris में जूरी मेंबर के तौर पर नजर आने के बाद वह लेदर जैकेट में भारत पहुंची। सोशल मीडिया पर उनका लुक देखकर एक बार फिर यूजर्स को हैरानी हो रही है। वहीं फैंस उनके फैशन को सबसे हटके बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे Deepika Padukone ने मानसून के बीच लेदर जैकेट से फैशन गोल देती दिखी है।
एयरपोर्ट फैशन से दीपिका पादुकोण ने लोगों का जीता दिल
जहां तक Deepika Padukone के इस एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वह ब्लैक टैंक टॉप को लूज पैंट के साथ कैरी करती हुई दिख रही है। वहीं हाफ लेदर जैकेट के साथ इसे कंप्लीट करती हुई दिखी। फैशन में तड़का लगाने के लिए ब्लैक गॉगल्स और हाई बन हेयरस्टाइल से अपने लुक को खास टच देती हुई नजर आई। हाथ में घड़ी और हैंड बैग से अपने लुक को कंप्लीट कर रही है जो वाकई काफी स्टाइलिश है। एयरपोर्ट फैशन को बखूबी बयां करने के लिए बेस्ट है।
क्रेजी हुए दीपिका पादुकोण के फैंस
Deepika Padukone के इस लुक को देखकर यूजर्स उन्हें अपना पसंदीदा बताने लगे और उनके फैशन सेंस की तारीफ करने लगे। जहां एक यूजर ने कहा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की खासियत है कि वह किसी को कॉपी नहीं करते हैं। एक ने कहा दीपिका जो भी पहनती है वह आईकॉनिक होता है। एक यूजर ने कहा, “दीपिका रणवीर स्टाइल सबसे अलग।”
न्यू मॉम Deepika Padukone का स्कर्ट लुक Peris से वायरल
दीपिका पादुकोण बीते दिन पेरिस में आयोजित LVMH Prize 2025 के लिए जूरी मेंबर के तौर पर शिरकत करने के लिए गई थी। ऐसा करने वाली वह पहले इंडियन है। वहां से Deepika Padukone ने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखाई थी। जहां वह गोल्डन कट आउट शिमर स्कर्ट के साथ ब्राउन गोल्डन शर्ट स्टाइल टॉप को कैरी करती दिखी थी जो वाकई काफी खूबसूरत है। लुक्स को कंप्लीट करने के लिए दीपिका ने गोल्डन इयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल को ट्राई किया। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिलहाल बेबी दुआ के साथ मदरहूड को एंजॉय कर रही है।