Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनDekho Magar Pyar se Web Series On ULLU: पराए मर्द से मालिश...

Dekho Magar Pyar se Web Series On ULLU: पराए मर्द से मालिश करवा रही बीवी को देखना मालिक के लिए बना जी का जंजाल, आखिर क्या है नौकर की साजिश

Date:

Related stories

Dekho Magar Pyar se Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज हर बार बोल्डनेस की हदें पार करती है। एक बार फिर ‘Dekho Magar Pyar se ट्रेंड में है जिसका पार्ट 2 का ट्रेलर जारी किया गया। अब ऐसे में निश्चित तौर पर यह कहानी हमेशा से हटके हैं जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। यहां एक पति अपनी पत्नी को पराए मर्द के साथ मालिश करवाते हुए देखता है लेकिन उसे नहीं पता होता है कि उसके पीठ पीछे नौकर क्या साजिश कर रहा है। आइए जानते हैं क्यों देखो मगर प्यार से वेब सीरीज ऑन उल्लू है हर बार से बोल्ड और इसमें क्या खास है।

क्या है Dekho Magar Pyar se Web Series On ULLU की बोल्ड कहानी

Credit- ULLU

देखो मगर प्यार से एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर घूमती है जिसमें पति का अलग शौक है।वह अपनी पत्नी को पराए मर्द के साथ मालिश करते हुए देखना एंजॉय करता है लेकिन बाद में चीजें बदल जाती है जब यह जिम्मेदारी खुद उसका नौकर संभालता है। अपने मालिक के सामने नौकर उसकी बीवी के साथ रोमांस करते रहता है। बीवी भी इस खास पल को एंजॉय करती है। हालांकि इस दौरान पति इस बात से बेखबर होता है कि आखिर उसके पीछे नौकर किसी साजिश को अंजाम देने वाला है। पूरी कहानी क्या होने वाली है यह तो Dekho Magar Pyar se पार्ट 2 रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

इस दिन रिलीज होने वाली Dekho Magar Pyar se Web Series On ULLU में Nikita A Soni बरपाती दिखीं कहर

जहां तक बात करें ‘देखो मगर प्यार से’ वेब सीरीज की तो इसके फर्स्ट पार्ट को उल्लू प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है जिसके दो एपिसोड हैं। इसमें मधुमिता यानी मालकिन के किरदार में निकिता ए सोनी नजर आ रही है। उनकी बोल्डनेस का वाकई कोई जवाब नहीं है और वह हर सीन में बवाल मचा रही है। वहीं इसके ट्रेलर को शेयर करते हुए Ullu ने यूट्यूब पर कैप्शन में लिखा, “वफा की आरजू में बेवफाई का पैगाम मिला, देखा उसे और किसी के साथ खुद का इनाम मिला।” Dekho Magar Pyar se वेब सीरीज ऑन उल्लू 4 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories