Home मनोरंजन क्या इस बिजनेसमैन संग Dhanashree Verma ने Rise and Fall के लिए...

क्या इस बिजनेसमैन संग Dhanashree Verma ने Rise and Fall के लिए मिलाया हाथ, कभी Salman Khan ने लगाई थी फटकार

Dhanashree Verma: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को छोड़ अशनीर ग्रोवर के साथ नजर आएंगी धनश्री वर्मा, आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो बिग बॉस 19 फैंस को झटका दे सकता है।

Dhanashree Verma
Photo Credit- Google Dhanashree Verma

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर काफी चर्चा में रही थी और उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में लोग जानने के लिए बेताब थे। वहीं कहा जा रहा है बहुत जल्द सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 में वह नजर आ सकती है लेकिन अब उन्होंने अशनीर ग्रोवर के साथ हाथ मिला लिया है। सोशल मीडिया पर Ashneer Grover और Dhanashree Verma एक साथ ट्रेंड करने लगे। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा बिग बॉस 19 नहीं बल्कि एमएक्स प्लेयर के शो राइज एंड फॉल में नजर आएंगी। गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में गेस्ट के तौर पर नजर आए थे जहां सलमान खान ने स्टेज पर उनकी खूब फटकार लगाई थी।

Dhanashree Verma ने बिग बॉस 19 को छोड़ आलीशान जिंदगी के लिए करती दिखेगी जंग

Tv9 हिंदी.कॉम सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि बिग बॉस 19 में धनश्री वर्मा दिखाई नहीं देंगी बल्कि वह अशनीर ग्रोवर की एमएक्स प्लेयर शो राइज एंड फॉल के लिए कंफर्म मानी जा रही है। हालांकि इस बारे मे Ashneer Grover या एमएक्स प्लेयर ने कोई भी पुष्टि नहीं की है। यहां तक कि Dhanashree Verma की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब वह सत्ता और संघर्ष के लिए क्या अपने दिमाग का इस्तेमाल करती नजर आएंगी यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Salman Khan ने लगाई थी अशनीर ग्रोवर को फटकार अब धनश्री वर्मा ने मिलाया हाथ

MX के राइज एंड फॉल्स शो की बात करें तो Ashneer Grover इस शो को होस्ट करेंगे जो 42 दोनों का होने वाला है। जहां 16 चेहरों को एक घर में बंद किया जाएगा। शो में 2 सेक्शन होने वाले हैं जिसमें एक अमीर और पावरफुल लोगों का होगा तो दूसरे क्षेत्र में गरीब और वैसे लोग रहेंगे जिन्हें सरवाइव करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी। पावरफुल बने रहने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए दिमाग लगाने की जरूरत कंटेस्टेंट को पड़ने वाली है। ऐसे में Dhanashree Verma क्या कमाल दिखाती है इसपर नजरें रहने वाली है। वहीं बिग बॉस 18 में सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर की खूब बेईज्जती की थी और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version