Dhurandhar Box Office Collection Day 51:  ‘बॉर्डर 2’ की सुनामी कितना झेल पाया ‘धुरंधर’ ? शनिवार की कमाई देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Dhurandhar Box Office Collection Day 51 : रिलीज के 51वें दिन आदित्यधर की की फिल्म धुरंधर का जलवा कायम है. ये बॉर्डर 2 के सामने टिकी हुई है. यहां जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े.

Dhurandhar Box Office Collection Day 51: बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी बहुत ही कम फिल्में हैं जो रिलीज के 50 दिन बाद भी कमाई कर पायी हैं.  इस लिस्ट में अब रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का नाम भी शामिल हो गया है. आदित्यधर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भारत में ही 997 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. वहीं, धुरंधर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1400 करोड़ के बेहद करीब है. अभी तक इस मूवी के साथ जो भी साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, वो टिक नहीं सकी हैं. लेकिन धुरंधर को सनी देओल की मूवी बॉर्डर 2 से सीधी टक्कर मिल रही है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 51 कितना हुआ?

धुरंधर ने रिलीज के 51वें दिन 75 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. bollymoviereviewz.com पर छपी खबर में इन आंकड़ों का खुलासा किया गया है. धुरंधर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन अभी तक 1336 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. ये फिल्म लगातार  कमाई कर रही है. जिसकी वजह से कई रिकोर्ड तोड़ रही है. रणवीर सिंह की इस फिल्म का बजट 280 करोड़ के आस-पास है. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट धुरंधर 2 को 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा.

धुरंधर पर कितना भारी पड़ रही बॉर्डर 2

बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया गया था. दो दिनों में ये फिल्म 65.5 करोड़ रुपए कमा चुकी है.  इसका पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन आदित्यधर की मूवी धुरंधर से ज्यादा है. सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ और दूसरे दिन 35.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. जब से  बॉर्डर 2 आयी है तब से रणवीर सिंह की एक्शन मूवी 55 लाख से 75 लाख प्रतिदिन की कमाई कर रही है. इम आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म आदित्यधर की मूवी को टक्कर दे रही है.

Exit mobile version