Dhurandhar: रणवीर सिंह की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से लगातार कमाल दिखा रही है। ना सिर्फ वीकेंड बल्कि वीक डेज पर हर दिन रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में काफी हद तक संभव है कि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार पुष्पा 2 और 2025 की हिंदी फिल्म छावा को मात दे सकती है। इस सबके बीच रणवीर सिंह के लिए 2025 की सबसे बड़ी फिल्म धुरंधर को बनाने का सपना चकनाचूर हो सकता है क्योंकि इसकी गद्दी पर एक ऐसी फिल्म बैठी हुई है जहां तक पहुंचना मुनाफे के मामले में आदित्य धर की धुरंधर के लिए असंभव है।
Dhurandhar मुनाफे के मामले में निकल सकती है छावा और पुष्पा 2 आगे
जहां तक रणवीर सिंह की धुरंधर की बात करें तो 437 करोड़ की कमाई भारत में कर चुकी है। ऐसे में 140 करोड़ के बजट में तैयार की गई धुरंधर ने 250 से 260% का मुनाफा कमा लिया है। यह निश्चित तौर पर अपने आप में बहुत बड़ी बात है।जहां तक बात करें छावा की तो 125 करोड़ के बजट में 420 प्रतिशत के मुनाफे के साथ भारत में उसकी कुल कमाई 601.54 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं पुष्पा 2 की बात करें तो 250% का मुनाफा बताया जाता है और यह 500 करोड़ से ज्यादा की लागत में बनाई गई थी। इसने भारत में 1234 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में यहां तक पहुंचना शायद धुरंधर के लिए संभव हो क्योंकि अभी तो रिलीज को सिर्फ 13 दिन ही हुए हैं।
2025 की सबसे बड़ी फिल्म को पछाड़ना धुरंधर से रणवीर सिंह के लिए मुश्किल
रणवीर सिंह की धुरंधर कमाई में हर दिन रिकॉर्ड तो बना रही है। पुष्पा 2 के साथ-साथ छावा के लिए भी मुश्किलें बढ़ा सकती है लेकिन 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनने का सपना शायद ही पूरा हो सके क्योंकि गुजराती फिल्म जो सिर्फ 50 लाख के बजट में तैयार की गई थी इसलिए 111 करोड़ की कहां कमाई की है। लालो – कृष्णा सदा सहायते छोटी बजट में तैयार की गई फिल्म ने 17000 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। ऐसे में मुनाफे की बात करें तो धुरंधर को 24000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की जरूरत पड़ सकती है तब जाकर यह 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन सकती है।
ऐसे में आगे देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर ओवरऑल कमाई में रणवीर सिंह की धुरंधर क्या कारनामा करती है। आदित्य धर के निर्देशन बनी धुरंधर में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी नजर आ रहे हैं।
