Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की लव केमिस्ट्री फैंस ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ‘ फिल्म में देखने के लिए बेताब है। इस बॉलीवुड फिल्म को 25 दिसंबर को क्रिस्मस डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हैं। लेकिन इस क्यूट लव स्टोरी के सामने सबसे बड़ी समस्या जेम कैमरुन की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश ‘और आदित्य धर की ‘धुरंधर’ है। इन तीनों फिल्मों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी।अगर आप भी ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ‘ को देखने का प्लान कर रहे हैं तो, इसकी एडवांस बुकिंग देख लीजिए। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि, धुरंधर और अवतार 3 ने इसके ऊपर क्या असर डाला है।
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking क्या पड़ रहा ‘धुरंधर’ और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का असर?
‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ‘ की एडवांस बुकिंग पर नजर डालें तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले 2.83 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एडवांस बुकिंग से कर लिया है। मंगलवार को फिल्म के 47227 टिकट की एडवांस बुकिंग हुई हैं। ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के डायरेक्टर समीर विद्वंस है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के आस-पास है। खबरों की मानें तो मूवी के लिए कार्तिक आर्यन ने 50 करोड़ चार्ज किया है। वहीं, अनन्या पांडे को 5 करोड़ की फीस दी गई है। फिल्म की स्लो एडवांस बुकिंग हो रही है। इसका कारण काफी लोग पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर भौकाल दिखा रही ‘धुरंधर’ और हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर मूवी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोग यहां तक कह रहे हैं, कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की इस मूवी को इन दोनों फिल्मों के सामने रिलीज नहीं किया जाना चाहिए था। अब क्रिस्मस डे पर कौन सी मूवी ज्यादा कमाई करती है? इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।
‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की स्टोरी क्या है?
‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की स्टोरी की बात करें तो ये एक ऐसे कपल की स्टोरी है जो कि, अचानक मिलते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे रिश्ते में सीरियस हो जाते हैं। इसके बाद शुरु होता है इमोशनल ड्रामा। इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक-दूसरे से बिल्कुल हटकर हैं। फिल्म के ट्रेलर को ठीक-ठाक रिस्पोंस मिला था। इस मूवी में नीना गुप्ता के साथ जैकी श्रॉफ, अरुणा ईरानी के साथ टीकू तलसानिया जैसे बड़े कलाकर हैं।
